Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update | 8 November | सेंसेक्स 70 अंक की तेजी के साथ 79,611 पर ओपन: निफ्टी में भी 10 अंक की बढ़त, ऑटो, IT और फार्मा में खरीदारी

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंसेक्स आज यानी 8 नवंबर को 70 अंक की तेजी के साथ 79,611 के स्तर पर ओपन हुआ। निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी है, ये 24,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में तेजी और 27 में तेजी है।

विदेशी निवेशकों ने ₹4,888.77 करोड़ के शेयर बेचे

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.34% की तेजी है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.54% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.15% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
  • 7 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.0013% गिरकर 43,729 पर और S&P 500 0.74% चढ़कर 5,973 पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.51% बढ़कर 19,269 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 7 नवंबर को ₹4,888.77 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹1,786.70 करोड़ के शेयर खरीदे।

स्विगी और ACME सोलर होल्डिंग्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन

स्विगी लिमिटेड और ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में स्विगी का IPO टोटल 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.84 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 0.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.14 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, ACME सोलर होल्डिंग्स का IPO दो दिन में टोटल 0.74 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.16 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) 0.33 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। 13 नवंबर को दोनों कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल यानी 7 नवंबर को सेंसेक्स 836 अंक की गिरावट के साथ 79,541 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 284 अंक की गिरावट रही, ये 24,199 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.73% की गिरावट थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *