Haryana Ministers Bungalows Allotment List 2024; Anil Vij | Krishna Bedi | हरियाणा में विज को छोड़ सभी मंत्रियों को कोठी अलॉट: रिवाइज्ड लिस्ट जारी; 32 नंबर बंगले की इच्छा जताई थी, कृष्ण पंवार को मिला – Haryana News

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज। – फाइल फोटो

हरियाणा की नई सरकार के मंत्रियों के सरकारी आवास आवंटन की रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सेकेंड लिस्ट में भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जगह नहीं मिली है। इस लिस्ट में कृष्ण बेदी को सरकारी कोठी का आवंटन कर दिया गया है।

.

इसके अलावा मंत्री राजेश नागर को भी सरकारी कोठी अलॉट हो गई है। बताया जा रहा है कि अनिल विज का पहली लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्होंने सरकारी कोठी लेने से इनकार कर दिया है।

इसके बाद सेकेंड लिस्ट में भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया। इसके बाद तय माना जा रहा है कि पहले की तरह इस बार भी विज अपना कैंप ऑफिस अंबाला में ही बनाएंगे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहली बार सरकारी आवास की इच्छा जता रहे थे। विज चाहते थे कि उन्हें 32 नंबर की कोठी मिले, लेकिन सेक्टर-3 स्थित यह कोठी मंत्री कृष्ण लाल पंवार को आवंटित की गई है।

सेक्टर-7 में रहेंगे अधिकांश मंत्री मंत्री राजेश नागर के साथ ही चंडीगढ़ के सेक्टर-7 में ही अधिकांश मंत्रियों को आशियाना मिला है। नागर इसी सेक्टर की 24 नंबर कोठी में रहेंगे। वहीं, विपुल गोयल 68 नंबर, श्रुति चौधरी 72 नंबर, रणबीर गंगवा 73 नंबर, अरविंद शर्मा 74 नंबर, गौरव गौतम को 75 नंबर की कोठी आवंटित की गई है।

वहीं, श्याम सिंह राणा को इसी सेक्टर की 76 नंबर और आरती राव को 82 नंबर की कोठी आवंटित की गई है।

CM के पड़ोस में रहेंगे पंवार-कल्याण मंत्रियों की सरकारी कोठियों के आवंटन की रिवाइज सेकेंड लिस्ट में स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा CM नायब सैनी के सबसे पड़ोस में रहेंगे। उन्हें सेक्टर-2 की 48 और 49 नंबर की कोठी आवंटित की गई है।

वहीं, मंत्री कृष्ण पंवार को सेक्टर-3 की 32 नंबर कोठी आवंटित की गई है। राव नरबीर सिंह को सेक्टर-5 की 52 नंबर और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्‌ढा को सेक्टर-16 की 239 नंबर कोठी व कृष्ण बेदी को 280 नंबर कोठी आवंटित की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *