अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था स्पा सेंटर।
सूरत शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सिटी लाइट में बुधवार शाम अमृतया जिम और स्पा सेंटर में आग लगने से दो युवतियों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग जिम की कार्डियो मशीन में लगी, जिसका धुंआ ऊपर स्थित स्पा सेंटर तक फैल गय
.
चंद ही मिनट में स्पा सेंटर में इतना अधिक धुंआ भर गया कि दो की मौके पर ही मौत हो गई। फायर और पुलिस कमियों ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। फायर कर्मियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग शाम करीब सात बजे सिटी लाइट के शिव पूजा कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित जिम में लगी थी। लोगों ने जिम की कार्डियो मशीन में धुंआ उठता देखा तो फायर को सूचना दी।
चंद ही मिनटों में स्पा सेंटर में घना धुंआ भर गया था।
शॉर्ट सर्किट की आशंका हादसे के समय जिम बंद था, संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण जिम की कार्डियो मशीन में आग लग गई। जल्द ही यह आग पूरे जिम में फैल गई। जिम के ऊपर अमृतया स्पा एंड जिम सेंटर चल रहा था। जिसमें चार युवतियां काम कर रहीं थीं। जिम का धुंआ स्पा सेंटर में भर गया था। दो युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बाहर निकले में नाकाम रहीं।
इन दोनों युवतियों की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 12 दमकलों ने तुरंत आग पर काबू पाया और शव बाहर निकाले। मृतक दोनों युवतियां सिक्किम की रहने वाली थीं। एक की पहचान वेनू हंगामा लिंबू के रूप में हुई है, जबकि दूसरी की शिनाख्त नहीं हुई।
एक ही फ्लोर में ऊपर-नीचे चला रहे थे जिम और स्पा।
अगस्त में फायर ने नोटिस दिया था, एनओसी की कर रहे हैं जांच फायर कर्मियों के मुताबिक अगस्त 2024 में स्पा और जिम की फायर एनओसी को लेकर नोटिस दिया गया था। दोनों पूरी तरह से कांच से पैक थे और इमरजेंसी एक्जिट भी नहीं था। इसके अलावा एंट्री और एक्जिट को भी पैक कर दिया गया था।
फेमेबल मटेरियल का इंटीरियर था, जिससे आग जल्दी फैली फायरकर्मियों ने बताया कि जिम और स्पा के इंटीरियर डेकोरेशन में ज्वलनशील मटेरियल का उपयोग किया था। हीट रेजीन से जगह-जगह डेकोरेशन किया गया था। इसके अलावा अन्य डेकोरेटिव आइटम भी आग पकड़ने वाले थे। इसके अलावा जिम और स्पा पूरी तरह से कांच से पैक थे। जिनमें वेंटिलेशन नहीं था। इससे आग जल्दी फैली और धुंआ भर गया।
अग्निकांड सिटी लाइट स्थित शिव पूजा कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में लगी थी आग।
एक ही फ्लोर को दो भागों में बांटकर स्पा-जिम चला रहे थे पुलिस के मुताबिक जिम और स्पा सेंटर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर चल रहे थे। जिसे पार्टीशन कर दो फ्लोर बनाए थे। नीचे जिम और ऊपर स्पा चल रहा था। हादसे के समय 5 लोग मौजूद थे, इनमें से चार युवतियां और एक वाचमैन था। धुआं निकलते ही दो महिला और वॉचमैन बाहर भागे, जबकि दो ने अंदर जाकर बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया।