सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद में गुरुवार को आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट का SDO मनीषा सिंह ने उद्घाटन किया। इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास समेत नगर परिषद के तमाम वार्ड पार्षद और उनके प्रतिनि
.
आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट।
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय स्थित छठ घाट के पास आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट बनाए जाने से छठ व्रती और शहरवासी इस आकर्षण केंद्र पर पहुंच कर लुप्त उठाएंगे। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम और उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर सेल्फी पाइंट नगर वासियों को सौगात दी गयी है। इस सेल्फी पॉइंट में रंग बिरंगी लाइटिंग सिस्टम लगाई गई है। जो इलाके को आकर्षित कर रही है।
सेफ्ली खिचवाते लोग।
सिमरी बख्तियारपुर SDO मनीषा सिंह ने कहा कि छठ के मौके पर सेल्फी पाइंट नगर परिषद मे होने से नए युवा वर्ग भी इस पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेंगे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि 11 लाख के लागत से इसका निर्माण करवाया गया है। जो नगर परिषद का मुख्य केंद्र होगा।
इस समारोह में शामिल सिमरी बख्तियारपुर के SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह नगर वासियों के लिए गर्व की बात है कि नगर परिषद ने सिमरी बख्तियारपुर को नया सेल्फी पाइंट दिया है।