पुलिस ने शिवम और हिमांशु को परिवार को सौंपा।
चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने जम्मू से 24 घंटे के भीतर 2 नाबालिग बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। यह कार्रवाई एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व, डीएसपी दिलबाग सिंह (ईस्ट यूटी, चंडीगढ़) के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर उषा रानी (एसएचओ, पीएस-19, चंडी
.
इस अभियान में पुलिस टीम ने तेजी से काम करते हुए चंडीगढ़ से लापता हुए बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। पुलिस स्टेशन-19 में 6 नवंबर को एफआईआर 85, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि दो नाबालिग बच्चे, हिमांशु निवासी मकान नंबर 1140/ए, सेक्टर-20 बी और शिवम, निवासी मकान नंबर 1148, सेक्टर-20 लापता हो गए थे।
दोनों घर से साइकिल पर घूमने निकले थे और फिर गायब हो गए। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी चप्पल मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत इस मामले पर काम करना शुरू किया और बच्चों की तलाश में जुट गई। जांच के आधार पर पुलिस टीम ने बच्चों की संभावित जगहों की छानबीन शुरू की। तकनीक साक्ष्यों और अन्य सूचनाओं के आधार पर टीम को पता चला कि दोनों बच्चे जम्मू में हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते 7 नवंबर को जम्मू से बच्चों को बरामद कर लिया गया और सुरक्षित रूप से चंडीगढ़ वापस लाया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।