संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एसडीएम ज्योति को खाद की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए
पलवल में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को एसडीएम ज्योति को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की। समय पर खाद नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
.
मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि नवंबर माह के अंदर रबी फसल की बुआई की जाती है। बुआई में डीएपी खाद का प्रयोग किया जाता है। लेकिन जिले के अंदर डीएपी की भारी किल्लत है।
खाद की कालाबाजारी की मिल रही सूचना- महेंद्र
उन्होंने कहा कि इफको और अन्य बिक्री केंद्रों के ऊपर किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है। भारी परेशानी झेलते हुए और घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिलता। जबकि सूचनाओं आ रही हैं कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
किसान नेता धर्मचंद घुघेरा, सोहनपाल चौहान, रूपराम तेवतिया, रमेश चंद्र सौरोत, रघुवीर सिंह व नरेंद्र सहरावत ने कहा कि प्राइवेट दुकानदार खाद के साथ-साथ नैनो यूरिया व दूसरी दवाइयां को जबरदस्ती किसानों को बेच रहे हैं। मजबूरी में किसान इनको लेने के लिए बाध्य होते हैं। हर साल बुआई के समय यह समस्या आती है। लेकिन न तो सरकार और न ही प्रशासन इस समस्या की तरफ कोई ध्यान देता।
प्रशासन को दी चेतावनी
किसान नेताओं ने कहा कि अगर तुरंत प्रभाव से डीएपी का प्रबंध नहीं किया गया, तो संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। किसान मोर्चा के नेताओं ने सहकारी चीनी मिल को 15 नवंबर तक चलाने, आवारा पशुओं की रोकथाम करने और बिना किस कटौती के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की मांग भी उठाई।
.