Punjab Ludhiana Disclosure Petrol Bomb Case News| Ludhiana Shiv Sena Leader Home Petrol Attack Babar Khalsa Group Case Update | लुधियाना में पेट्रोल बम मामले में खुलासा: सितंबर महीने में बना प्लान,पुर्तगाल से साबी ने किया आपरेट,बुटीक और बोर्ड से उठाई लोकेशन – Ludhiana News


लुधियाना पुलिस ने दबोचे पेट्रोल बम फेंकने वासे बदमाश।

पंजाब के लुधियाना में हिन्दू नेताओं के घरों के बाहर पेट्रोल बम की बोतलें फेंकने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। बदमाशों का एक साथी अभी साधु के भेस में फरार है। पुलिस लगातार इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में बबर खालसा के संचालक हरज

.

पुर्तगाल से आपरेट हुआ ऑपरेशन

हरजीत सिंह उर्फ ​​लाडी का करीबी जसविंदर सिंह साबी पुर्तगाल से इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहा था। साबी 7 साल रशिया में रहा है। मनीष ने खुलासा किया कि हिन्दू नेता हरकीरत खुराना के घर के बाहर शिव सेना के लगे बोर्ड और घर के नजदीक बनी सीन बुटीक की लोकेशन और फोटो साबी ने उसे भेजी। उसने लोकेशन और फोटो आगे रविंदरपाल सिंह उर्फ रवि को भेजी।

रवि के साथ जाने के लिए अनिल और मोनू बाबा (लवप्रीत) को तैयार किया। जिसके बाद 2 नवंबर को लाल रंग की बाइक पर इस वारदात को अंजाम दिया। बाइक रविंदरपाल सिंह चला रहा था। बाइक के बीच मोनू बाबा शरीर पर कंबल लिए बैठा था। अनिल उर्फ हनी ने चेहरे पर सफेद रंग का रुमाल बांध कर पेट्रोल बोतल खुराना के घर फेंकी। ये बम धमाका हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया।

सभी हमलावर चिट्टे के आदी ये सभी नशे के आदी हैं और छोटे-मोटे अपराध में संलिप्त थे। इन्होंने पैसों के लिए योजना को अंजाम देने के लिए सहमति जताई। पूछताछ में मनीष ने बताया कि पेट्रोल बम फेंकने के बाद वे वापस नवांशहर भाग गए। दोनों ही मामलों में उनके निशाने पर आए लोगों को कुछ समय बाद हमलों का अंदाजा लग जाता है। पुलिस की भनक लगने से पहले ही वे भागने में सफल हो गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लवप्रीत सिंह उर्फ ​​मोनू उर्फ ​​बाबा को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। पुलिस को शक है कि बाबा का वेश धारण करने वाले लवप्रीत ने पुलिस से बचने के लिए किसी धार्मिक डेरे में शरण ले रखी है। उधर इस मामले में अब NIA भी जांच करने की तैयारी में है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *