Anil Vij has not taken the bungalow like before | अनिल विज ने पहले की तरह नहीं ली है कोठी – Chandigarh News

.

नायब कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों को चंडीगढ़ में रहने को सरकारी कोठी मिल गई है। सबसे सीनियर मंत्री अनिल विज पहले की तरह इस बार भी कोठी नहीं ले रहे हैं। बाकी मंत्रियों में विकास पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार को सेक्टर-3 में 32 नंबर कोठी दी गई है। पिछली सरकार में इस कोठी में बिजली मंत्री रणजीत सिंह रह रहे थे। यह कोठी सीएम आवास के सबसे करीब है।

श्रुति चौधरी को सेक्टर-7 में कोठी नंबर-72 दी गई है। इसमें कांग्रेस राज में श्रुति की मां किरण चौधरी रहती थी। सेक्टर-2 में कोठी नंबर-49 शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को मिली है। इसमें पहले पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रहते थे। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह को सेक्टर-5 में कोठी नंबर-52 मिली है। राजस्व मंत्री विपुल गोयल को सेक्टर-7 में कोठी नंबर-68 मिली है। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को इसी सेक्टर में कोठी नंबर-73, खेल मंत्री गौरव गौत्तम को कोठी नंबर 75 और आरती सिहं राव को कोठी नंबर-82 मिली है। श्याम सिंह राणा, कृष्ण बेदी, अरविंद शर्मा व राजेश नागर के आवास अभी नहीं मिले हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम की कोठी में विस अध्यक्ष का आवास विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को सेक्टर-2 में आवास दिया गया है। उन्हें कोठी नंबर-48 दी गई है। पिछले कार्यकाल में यह कोठी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास थी। जबकि डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा को सेक्टर-16 में कोठी दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निजी सचिव रविकांत को सेक्टर-7 में कोठी नंबर-57 दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *