समस्तीपुर जंक्शन पर निरीक्षण करते पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार शाम समस्तीपुर समेत रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर छठ पर्व के बाद जुटने वाले भीड़ नियंत्रण की तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 4
.
भीड़ को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न जगहों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्रियों को बैठने के लिए समस्तीपुर समेत प्रमुख्य स्टेशनों पर पंडाल लगाए गए हैं। जहां यात्री बैठक सकेंगे।
स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान जीम व अन्य
पंडाल में आरपीएफ, टीटीई के साथ मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। सभी रूटों के यात्रियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। हर स्टेशनों पर जनता खाना की व्यवस्था की गई है। टिकट काउंटर को बढ़ा दिया गया है। ताकि यात्रियों को टिकट कटाने में परेशानी नहीं हो।
उन्होंने कहा कि लौटने के दौरान यात्री सावधानी बरते भीड़ से घबराए नहीं। सभी यात्रियों को सुगम यात्रा कराई जाएगी। बस यात्री घैरर्य रखें। रेगुलर ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनों पर भी फोसक करें।
इससे पूर्व महा प्रबंधक ने सहरसा- दरभंगा- समस्तीपुर रूट के स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया । उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा/सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं की निरंतरता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
बनाया गया होल्डिंग एरिया
इसी क्रम में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा पटना-मोकामा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इस रेल मार्ग में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया ।
तैनात किए गए कर्मी
निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद तथा समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडलों के अन्य अधिकारी साथ साथ थे।