Tigaon illegal occupation runs Bulldozer Faridabad News | तिगांव में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: सड़क चौड़ीकरण का चल रहा काम; विभाग ने अतिक्रमण हटाने तीन बार दिया नोटिस – Ballabgarh News

एनफोर्समेंट टीम ने मार्केट से हटवाया अतिक्रमण।

फरीदाबाद के तिगांव में मुख्य सड़क को चौड़ा करने के लिए आज पंचायत विभाग द्वारा एनफोर्समेंट टीम द्वारा मिलकर मार्केट से अतिक्रमण को हटवाया गया। दुकानदार विरोध ना करें इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

.

तिगांव के नायब तहसीलदार जयप्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ से तिगांव होते हुए मंझावली पुल तक जाने का यह मुख्य मार्ग है। इस सड़क को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में तिगांव से निकलने वाली इस सड़क पर मार्केट बनी हुई है। दुकानदारों ने काफी अतिक्रमण किया हुआ है।

सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण को पुलिस बल की मदद के साथ हटवाया जा रहा है। दुकानों के कुछ हिस्सों भी तोड़ा गया। क्योंकि दुकानदारों ने अपनी दुकान को आगे की तरफ बढ़ाया हुआ था।

अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा।

अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा।

अतिक्रमण को हटाने तीन बार दिया नोटिस

उन्होंने कहा सभी दुकानदारों को पहले तीन बार नोटिस अतिक्रमण को हटाने को लेकर दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। आज खुद डिपार्टमेंट अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा। लगभग 500 मीटर तक पूरी मार्किट बनी हुई है। आज कुछ हिस्से से अतिक्रमण हटाया है। अगले दिन फिर से कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदारों समान हटाने के लिए कुछ समय आज के लिए दिया गया है। अगर यह कल तक दुकानदार अपनी दुकान के सामने से सामान को नहीं हटाते, तो जेसीबी की मदद से टीम खुद हटाएगी। उन्होंने कहा आज करीब 50 से 60 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है और दुकानदारों ने जो अपनी दुकान से तीन से चार फुट सीढ़ियां बनाई थी उन्हें भी तोड़ा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *