समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में स्कूल से लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार को मदूदाबाद चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 122 बी पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनो
.
सड़क जाम से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की। स्थानीय पुलिस के आने पर सड़क जाम समाप्त हुआ। सड़क जाम कर रहे लोग इस घटना में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
लोगों का कहना था कि महापर्व छठ के बावजूद सड़कों पर पुलिसिया व्यवस्था चौकस नहीं है। जिस कारण आए दिन घटनाएं हो रही है। हलई ही थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में कई हत्या की वारदात भी हो चुकी है बावजूद पुलिस सजग नहीं हो रही।
शिक्षक की मौत के बाद सड़क जाम कर रहे लोग।
स्कूल से लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या
लोगों ने बताया कि शिक्षक चितरंजन कुमार मोहिउद्दीन नगर के जोरपुरा प्लस टू स्कूल में शिक्षक थे। देर शाम वह स्कूल से अकेले ही बाइक पर सवार होकर घर वापस मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के ताड़ा गांव गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वह दरबा चौर में केवल स्थान जाने वाली सड़क में मुड़े। जहां बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
आशंका जताया गया है कि बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां रात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव के साथ सड़क जाम।
शव लेकर लौटे लोगों ने किया सड़क जाम
पोस्टमार्टम के बाद सुबह शव लेकर वापस मोहिउद्दीन नगर पहुंचे लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर मदूदाबाद चौक के पास सड़क जाम कर दिया। जिसे राहगीरों को परेशानी हुई लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस करें नहीं तो इलाके में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।