दीपावली से पूर्व शहर के सदर बाजार से हाथ ठेला व्यापारियों को हटाकर स्थानीय दुकानदारों से सड़क किनारे फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। नगर पालिका द्वारा फुटपाथ पर सामान रखने पर व्यापारियों से चालानी कार्रवाई करने की बात कही गई थी। मंगलवार को इसको
.
मंगलवार शाम 4:30 बजे परिषद सदस्यों के साथ कार्रवाई करने निकली नपा की टीम सीधे खंडा रोड पर पहंुची। यहां दोनों ओर बनी दुकानों के बाहर बड़ी तादात में सामान रोड पर रखा हुआ था। इस पर पार्षद और नपा कर्मचारियों ने इस सामान को जब्त कर लिया। सामान जब्त होते ही व्यापारी एकजुट हो गए और सीएमओ एवं पार्षदों से सामान वापस देने की बात कही। इस दौरान सीएमओ यशवंत वर्मा ने कहा कि सभी व्यापारियों को पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। इसके बाद भी आप लोग अतिक्रमण कर रहें है। इसलिए चालानी कार्रवाई की जाएगी। नपा टीम द्वारा मौके पर ही 3 दुकानदारों का 15-15 सौ रुपए का चालान काटा गया।
सदर बाजार में मची भगदड़: नपा की टीम खंडा रोड के बाद सीधे सदर बाजार में पहुंची। यहां नपा टीम को देख कर हाथ ठेला और फड़ लगाए बैठे व्यापारियों में भगदड़ मच गई। नपा अमले को यहां दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सामान रखा दिखाई दिया। जिस पर नपा राजस्व टीम द्वारा किराना दुकानदार, कपड़ा व्यापारी सहित अन्य दुकानदारों का चालान काटा। इस कार्रवाई के दौरान सदर बाजार के व्यापारियों द्वारा नपा की कार्रवाई का विरोध करते हुए खूब हंगामा किया गया, लेकिन नपा पार्षदों ने व्यापारियों से कहा कि आप लोगों को पूर्व में ही इस प्रकार की कार्रवाई की सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी आपके द्वारा फुटपाथ पर कब्जा किया जा रहा है। पार्षद बोले अगली बार अगर फुटपाथ पर सामान मिलेगा तो 5 हजार का चालान काटा जाएगा।