Jharkhand Simdega Firing Case; CISF DSP Officer | Simdega News | सिमडेगा में दो लोगों ने की अंधाधूंध फायरिंग: एक ने खुद को बताया सीआईएसएफ का डीएसपी, दूसरे ने कहा – मैं उनका बॉडीगार्ड – Simdega News


सिमडेगा शहर के इस्लामपुर स्थित हारून रशीद चौक के पास फायरिंग करनेवाले व्यक्ति को पुलिस ने कब्जे में लिया

सिमडेगा शहर के इस्लामपुर स्थित हारून रशीद चौक के पास फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 9.30 बजे चौक के निकट दो लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे।

.

मौके की जानकारी मिलते ही सदर सीओ इम्तियाज अहमद पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मौजूद दो लोगों को कब्जे में लिया।

इसकी जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ बैजू उरांव, डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह, सदर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और दोनों को दबोचा। एसडीपीओ ने सबसे पहले हथियार को अपने कब्जे में लिया।

खुद को बताया सीआईएसएफ का डीएसपी

पूछताछ में एक ने खुद को सीआईएसएफ का डीएसपी और दूसरा व्यक्ति डीएसपी का बॉडीगार्ड बताया। डीएसपी ने अपना नाम अनिल धाकड़ बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीएसपी और उसका बॉडीगार्ड शराब के नशे में धुत था। उसके पास से पुलिस ने शराब की बोतल भी जब्त की है।

पांच से छह राउंड की फायरिंग

बताया गया कि कथित डीएसपी और बॉडी गार्ड महावीर चौक की तरफ से एक ऑटो में सवार होकर आए थे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। मौके से पुलिस ने छह खोखा बरामद किया है। एसडीपीओ उरांव ने बताया कि दोनों को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पास की बस्ती के एक लड़के पर उन लोगों ने बंदूक तान दी थी।

CISF के सीनियर ऑफिसर ने शुरू की जांच गोली चलाने की घटना को लेकर सीआईएसएफ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी है। इसके लिए टीम बनाई गई है। टीम में सुमंत सिंह, उप महानिरीक्षक (ईएस) और हरेंद्र नारायण, कमांडेंट शामिल थे। टीम सिमडेगा पहुंची और घटना की गहन जांच की। उन्होंने इस मामले पर सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी पर तैनात CISF अधिकारियों से भी मुलाकात की। टीम ने एक्शन लेते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दूसरे कर्मी को निलंबित करने की स्वीकृति मांगी है। इस घटना की गहन जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *