183 police officers of Chhattisgarh will be honored with the Union Home Minister’s Efficiency Medal | CG पुलिस के 183 अफसर-कर्मचारियों को मेडल: केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से होंगे सम्मानित, लिस्ट में ADG विवेकानंद, IG अमरेश का भी नाम – Raipur News

केंद्र सरकार ने देश के 463 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारियों कर्मचारियों को मेडल दिए हैं। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 183 पुलिसकर्मियांे के नाम हैं। ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ पाने वालों की लिस्ट में रायपुर के IG अमरेश मिश्रा। प्रदेश के A

.

केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक विशेष अभियान, जांच, खुफिया जानकारी और फॉरेंसिक विज्ञान के जरिए जांच करने की कैटेगरी में दिए जा रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 1 फरवरी, 2024 को ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की अधिसूचना जारी की थी। इसमें भारत के हर राज्य की पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), BSF और CRPF जैसी फोर्स, असम राइफल्स के लोगों को मेडल दिए जाएंगे।

लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *