They used to cheat by becoming customer support | कस्टमर सपोर्ट बन करते थे ठगी: जामताड़ा से चार अपराधी हुए अरेस्ट, बंगाल, बिहार, यूपी के लोगों को बनाते थे शिकार – Jamtara News


जामताड़ा में चार साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से चार साइबर आरोपी का गिरफ्तार किया है। इसे लेकर डीएसपी चंद्र शेखर ने जानकारी दी। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की एवं अन्य पुलिस कर

.

ये चीजें हुई बरामद

गिरफ्तारी के बाद इनकी जांच की गई। सभी के पास से 15 मोबाइल व 17 फर्जी सिम जब्त किया गया। इस संबंध में इन सभी के विरूद्ध साइबर थाना कांड संख्या 70-2024 दर्ज कर जेल भेज गया। उन्होंने कहा कि ये सभी ई-कॉमर्स कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनी के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं को गुमराह करते थे। उनकी परेशानी का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे।

स्क्रिन शेयर कर करते थे ठगी

उन्होंने यह भी बताया कि ये अपराधी लोगों को झासे में लेते थे। साथ ही क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दो अभियुक्त मिराज अंसारी व सब्बीर अंसारी का पुराना इतिहास रहा है। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *