25 feet high Bam Kali becomes the center of attraction | 25 फिट ऊंची बम काली बना आकर्षण का केंद्र: मुंगेर में तीन जगहों पर स्थापित की गई है बम काली, रोजाना महाआरती का आयोजन – Munger News

मुंगेर में जिला मुख्यालय में स्थापित 25 फीट की बम काली प्रतिमा इस बार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह प्रतिमा गांधी चौक मेन रोड में स्थापित की गयी है। इसे बनाने में 15 दिनों का समय लगता है। इस बार पांच कलाकारों ने इसे तैयार किया है। प्रतिमा बनाने में

.

कमेटी सदस्यों ने बताया कि साल 1973 में सबसे पहले बम काली बनाई गई थी। कमेटी के सदस्य सुमीत कुमार और डब्लू कुमार ने कहा कि हर साल इस प्रतिमा की वही रूप और एक ही उंचाई रहती है। इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होता है।

इस प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। जबकि इसके अलावा गांधी चौक पीपल तल्ले के पास 20 फीट ऊंची बम काली प्रतिमा और बेकापुर बाजा पट्टी में 18 फीट ऊंची बम काली प्रतिमा स्थापित की गयी है। बम काली प्रतिमा देखने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो रही है।

जबकि यह तीनों बम काली प्रतिमा का विसर्जन 3 अक्टूबर को देर रात किया जाएगा। बम काली प्रतिमा विसर्जन में खास यह रहता है कि नगर भ्रमण के दौरान निशान यात्रा के अलावा घोड़ा, बैंड पार्टी, ढोल, नगाड़ा के अलावा कीर्तन मंडली गाते बजाते हुए जाते हैं। जबकि पूजा के दौरान माता को तरह-तरह की भोग लगाई जाती और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम रहती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *