Faridkot police surrounded removing firecrackers | स्टॉल से पटाखे उठाने पर घिरी फरीदकोट पुलिस: विक्रेता पर नहीं की कोई कार्रवाई, वीडियो सामने आया, डीएसपी ने जांच का दिया भरोसा – Faridkot News

स्टाल से उठाकर कार में पटाखे रखता पुलिस कर्मचारी।

पंजाब के फरीदकोट की थाना सिटी पुलिस विवाद में घिर गई है। आम तौर पर सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद होते है और पुलिस फुटेज की मदद से आपराधियों तक पहुंचती है, लेकिन यहां पर सीसीटीवी फुटेज के कारण पुलिस ही विवाद में फंस गई। दीवाली के मौके पर फरीदकोट के बा

.

पुलिस की तरफ से ना तो स्टाल से जब्त किए पटाखों को वापस किया और ना ही स्टाल संचालक पर काई कार्रवाई की गई। पुलिस के पटाखे उठाने की कार्रवाई पास में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जोकि सोशल मीडिया पर सामने आ गई। वीडियो सामने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित पुलिस पार्टी से पूछताछ की है।

डीएसी त्रिलोचन सिंह

डीएसी त्रिलोचन सिंह

इस मामले में डीएसी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला ध्यान में आ चुका है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने शहर में गैर कानूनी तरीके से पटाखों की स्टाल लगाई है जहां से पुलिस ने पटाखें जब्त किए थे और कुछ लोगों को चेतावनी देकर पटाखें वापस कर दिए थे। वायरल वीडियो के बारे में भी तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *