स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चंडीगढ़ PGI और पीजीआईएमईआर सैटेलाइट सेंटर संगरूर में आउटसोर्सिंग के आधार पर काम कर रहे संविदा हाउसकीपिंग कर्मचारियों को बकाया वेतन देने की मंजूरी दी है। इस संदर्भ में 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है
.
यह कदम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुपालन में उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को व्यय विभाग के सामने रखा था, जिसमें उनके अनुसार कर्मचारियों का वेतन बकाया था। व्यय विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर ‘अनापत्ति’ व्यक्त की और निधियों की उपलब्धता के अधीन इसे मंजूरी दी है।
इस विभाग के सचिव विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद इसे जारी किया गया है। पीजीआईएमईआर के संविदा कर्मचारियों की इस बकाया वेतन से संबंधित अधिसूचना को लागू करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अधिसूचना 9 अक्टूबर 2018 और 13 जनवरी 2023 को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।