Tanuja got the news of Kajol’s death, stranger called and said- your daughter killed in a plane crash | तनुजा को मिली थी काजोल की मौत की खबर: शख्स ने कॉल पर कहा- आपकी बेटी प्लेन क्रेश में मारी गई, मां करती रहीं कॉल का इंतजार

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में काजोल अपनी फिल्म 2 पत्ती का प्रमोशन करने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची थीं। शो में बातचीत के दौरान काजोल ने बताया है कि आए दिन उनकी मौत की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि एक बार एक शख्स ने उनकी मां को कॉल कर उनकी मौत की खबर दी थी, जिससे वो सन्न रह गई थीं।

शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने काजोल से पूछा कि उन्होंने आपने अपने बारे में सबसे मजेदार अफवाह क्या सुनी है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा है, हर 5-10 साल में एक खबर आती है कि मेरी मौत हो गई है। सोशल मीडिया के दौर से पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। एक बार किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा था कि एक प्लेन दुर्घटना में मैं मर गई हूं। उस समय सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए मेरी मां को मेरे कॉल का इंतजार करना पड़ा था। हाल ही में ऐसा कई बार हुआ है। एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि मेरी मौत हो गई।

काजोल ने ये भी बताया है कि खुद से जुड़ी अफवाहें जानने के लिए उन्हें सोशल मीडिया नहीं देखा पड़ता है। जब भी कोई खबर आती है, तो लोग उन्हें कॉल करके बता देते हैं कि देखो कितनी अजीब न्यूज आई है।

बताते चलें कि फिल्म दो पत्ती एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका प्रमोशन करने के लिए काजोल, कनिका ढिल्लों, कृति सेनन, शहीर शेख कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। ये फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। दो पत्ती से पहले काजोल और कृति सेनन फिल्म दिलवाले में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। इस फिल्म को कनिका ढिल्लों और कृति सेनन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये कृति का पहला प्रोडक्शन वेंचर है।

काजोल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

काजोल बोलीं- लोग ‘DDLJ’ से आज भी कनेक्टेड हैं:यह फिल्म हर साल रिकॉर्ड बनाती है, लगा नहीं था इतनी बड़ी हिट होगी

काजोल ने कहा, ‘यह फिल्म दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। मैं मानती हूं कि ‘DDLJ’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों की खासियत यह है कि जब आप इन्हें देखते हैं, तो वे आज भी बहुत असली लगती हैं।’ पूरी खबर पढ़िए…

काजोल को नहीं पसंद सोशल मीडिया की जिंदगी:बोलीं- हमारी मेहनत को नजर अंदाज किया जाता है, लोग गैर जरूरी कमेंट करते हैं

काजोल ने हाल ही में सोशल मीडिया को लेकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने उस समय में जिंदगी बिताई जब सोशल मीडिया नहीं था। ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर काजोल ने कहा ये चुनौतियां होती हैं, लेकिन उन्हें अपने काम और पहचान पर गर्व है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *