Bureaucracy immediately changes Haryana after Diwali | कांग्रेस की मदद करने वाले अधिकारियों पर एक्शन होगा: हरियाणा में दिवाली के बाद कई DC-SP बदलेंगे, CM सैनी लिस्ट करवा रहे तैयार – Chandigarh News

हरियाणा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर सरकार जल्द ही एक्शन ले सकती है। शुरुआत जिलों के SP और DC के तबादलों से होगी। बदलाव के मूड में दिख रही प्रदेश की नई सरकार दिवाली के बाद यह कार्रवाई कर सकती है।

.

सूत्र बताते हैं कि इसको लेकर CM नायब सैनी की निगरानी में सूची तैयार हो रही है। इसके अलावा 31 अक्टूबर को ही मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी रिटायर्ड हो रहे हैं। ऐसे में उनके जाने के बाद अफसरशाही में बदलाव होने की पूरी संभावना है।

सूत्रों ने यह भी बताया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार को कई अफसरों व कर्मचारियों की ओर से चुनाव में गड़बड़ करने की सूचना मिली थी। इनमें कई जिलों के DC, SP, SDM और DSP रैंक तक के अधिकारी शामिल थे।

इतना ही नहीं चुनाव में इन्होंने दूसरे दलों के नेताओं को लाभ पहुंचाने की कोशिश भी की थी। सरकार के पास विधायकों व जिलाध्यक्षों के जरिए ऐसे अफसरों व कर्मचारियों की एक-एक रिपोर्ट पहुंच चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही अब तबादले की सूची तैयार की जा रही है।

भाजपा मंत्री ने कहा था- हुड्‌डा के पास माथा टेकने गए थे अधिकारी 3 दिन पहले पंचायती विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा था कि हरियाणा में 8 अक्टूबर को मतगणना से पहले ही अधिकारी पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के पास माथा टेकने पहुंच गए थे। वहां भाजपा के खिलाफ रणनीति तक बनाई गई थी।

पंवार ने दावा किया था कि यह मीटिंग दिन में नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा था- इनके नाम अब CM नायब सैनी के पास पहुंच गए हैं। उन पर जल्द गाज गिर सकती है।

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को मैसेज देते हुए कहा था कि अधिकारी अब नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं। वह भी सरकार का हिस्सा हैं। वह निष्ठा से काम करें। अधिकारी दिमाग से यह बात निकाल दें कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार आएगी। जिस तरह गुजरात में 5 बार भाजपा की सरकार बनी, उसी तरह हरियाणा में भी आगे 2 बार BJP की सरकार ही आएगी।

परिवहन मंत्री अनिल विज मीडिया से बातचीत करते हुए। - फाइल फोटो

परिवहन मंत्री अनिल विज मीडिया से बातचीत करते हुए। – फाइल फोटो

विज ने कहा था- मेरी हत्या की साजिश रची, DC गायब हो गए इससे पहले बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज कह चुके हैं कि अधिकारियों ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। विज ने सीधे DC पार्थ गुप्ता पर आरोप जड़े थे। विज ने कहा था- मुझे 2 जगह जनसभा करने जाना था। मुझे लगता है कि वहां मुझे मरवाने की साजिश थी, ताकि मैं अंबाला कैंट से 6 बार चुनाव जीतकर 7वीं बार चुनाव हार जाऊं।

विज ने DC से पूछा था कि उनका जिन 2 जगहों पर विरोध हुआ, वहां क्या कार्रवाई की? प्रशासन को विरोध की पुख्ता जानकारी थी तो फिर सुरक्षा के बंदोबस्त क्यों नहीं किए गए? विज ने यह भी कहा था कि जैसे ही 8 अक्टूबर को उन्हें लीड मिलनी शुरू हुई तो DC वहां से गायब हो गए।

महिपाल ढांडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था एक-एक अधिकारी निशाने पर है।

महिपाल ढांडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था एक-एक अधिकारी निशाने पर है।

शिक्षा मंत्री ने 15 दिन पहले ही बता दिया था- कार्रवाई होगी पानीपत ग्रामीण सीट से निर्वाचित BJP विधायक महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक अधिकारियों को 15 दिन पहले ही कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। विधायक ने यह चेतावनी उन अधिकारियों को दी थी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मदद की।

मीडिया से बात करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा था- प्रशासन में कुछ लोग तेवर बदल रहे थे। कुछ अधिकारी भी तेवर बदल रहे थे। मैं 15 साल में पहली बार बोल रहा हूं- बख्शेंगे नहीं, जिन लोगों ने चीटिंग की है, बदतमीजी की है, बेईमानी की है। ऐसे लोग टिप्स पर हैं।

महिपाल ढांडा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा- उन्हें (अधिकारियों को) लगता था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए पानी भरने चले गए थे। पानी भरने वालों… बख्शेंगे नहीं तुम्हें, ध्यान रखना।

केंद्र से लौटे जोशी की CMO में एंट्री होगी हरियाणा सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की एंट्री होना अब लगभग तय है। केंद्र सरकार की तरफ से 1989 बैच के IAS ऑफिसर विवेक जोशी को केंद्र से स्टेट कैडर में भेजने के आदेश जारी हो गए हैं। वह प्रदेश के अगले चीफ सेक्रेटरी (CS) होंगे।

31 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद रिटायर हो रहे हैं। विवेक जोशी केंद्र में वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। अभी वह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी देख रहे थे।

सबसे अहम बात यह है कि जोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुड लिस्ट में आते हैं। वह राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के अलावा कई प्रमुख पदों पर भी रह चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *