Discussion on the new education policy, teachers said- teaching gets affected by doing more non-educational work | नई शिक्षा नीति पर की चर्चा, शिक्षक बोले- ज्यादा गैर शैक्षिक कार्य करवाने से प्रभावित होता है शिक्षण कार्य – Jodhpur News

शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षक संगठनों का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें शिक्षकों ने स्कूलों के वातावरण, तबादले, शिक्षा नीति, ओल्ड पेंशन स्कीम समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। शिक्षकों ने साफ कहा कि कागजी कार्रवाई के नाम पर शिक्ष

.

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष परसराम तिवाड़ी व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा ने की। मुख्य अतिथि मेहकराम विश्नोई व विशिष्ट अतिथि चैनाराम देवासी थे। तिवाड़ी ने कहा कि सरकारें शिक्षकों को परेशान न करे।

प्रबोधक छात्र, स्कूल व समाज हित में करें कार्य : अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के सम्मेलन में अध्यक्षता कर प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह चंपावत ने प्रबोधकों को छात्र हित, विद्यालय हित समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ एकीकृत ने खेल संबंधी मुद्दों, शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के स्वामित्व, शारीरिक शिक्षक की भूमिका, नई शिक्षा नीति 2020 में खेल और शारीरिक शिक्षा के विषय में विश्लेषण और शारीरिक शिक्षा शिक्षक की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

नवीन कार्यकारिणी का गठन : राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में संस्था प्रधान की भूमिका व स्कूलों में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण निर्माण पर बल दिया।

निवर्तमान सभाध्यक्ष अशोक बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी भीखाराम प्रजापत के निर्देशन में रेसा जोधपुर की कार्यकारिणी में मंजू वर्मा सभाध्यक्ष, सौरभ शर्मा अध्यक्ष, विष्णु देव बिश्नोई महामंत्री एवं प्रकाश देवासी को जिला कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया। संचालन देवी बिजानी व महेश चारण ने किया।

शिक्षा मंत्री की महिला शिक्षिकाओं पर अमर्यादित टिप्पणी पर प्रस्ताव पारित : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल काला ने शिक्षकों के बकाया डीसी अविलंब कर पदोन्नति का लाभ देने व पुरानी पेंशन योजना यथावत रखने की मांग की। शिक्षा मंत्री की अमर्यादित टिप्पणियों के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया।

शिक्षक नवाचार पर चर्चा : राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व शिक्षिका सेना के सम्मेलन में जिलाध्यक्ष शहर मोहनराम बिश्नोई जांगू व जिलाध्यक्ष इंद्रविक्रम सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में नई शिक्षा नीति पर चर्चा की।

राठौड़ जिलाध्यक्ष बने : राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी के सम्मेलन में रानउमावि जोधपुर में जिला कार्यकारी के चुनाव हुए। धीरपुरा प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष, लूणावास कला के दौलाराम डांगी जिला मंत्री, रामदेव सारण कोषाध्यक्ष, महिला मंत्री दीपिका गुर्जर, सभाध्यक्ष कमलेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी चुने गए।

स्टाफिंग पैटर्न शीघ्र करने सहित कई मांगें रखी : राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में मुख्य अतिथि कर्मचारी नेता रविंद्र बोहरा थे। जिलाध्यक्ष जवरीलाल आर्य व विक्रमसिंह बावरला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न शीघ्र करने सहित कई मांगें रखी गईं।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का सम्मेलन विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिला मंत्री लालाराम भाटी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनिला सोलंकी ने बताया कि नवनिर्वाचन में सभाध्यक्ष ललित कुमार प्रजापति, उप सभाध्यक्ष सुनील नोगिया, भंवरलाल, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड़ बने।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सम्मेलन में शहर विधायक भंसाली ने विभिन्न मुद्दों पर बात रखी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *