Khanna electric shock Van conductor died | खन्ना में करंट लगने से वैन कंडक्टर की मौत: हाईवोल्टेज तारों को छूआ लोहे का पाइप, स्कूल में दीपावली फंक्शन की थी तैयारी – Khanna News


खन्ना के समराला में गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल में हादसा हुआ। यहां करंट लगने से वैन कंडक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय गुरतेज सिंह निवासी गांव बरमा के तौर पर हुई। वह स्कूल में दीपावली फंक्शन की तैयारियों में जुटा था। इसी बीच लोहे का पाइप

.

लोहे का पाइप लगा रहा था गुरतेज

मृतक के रिश्तेदार जगतार सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह स्कूल में कंडक्टर के तौर पर काम करता था। स्कूल में दीपावली का फंक्शन होना था। उसकी तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच गुरतेज लोहे का लंबा पाइप उठाकर इसे लगाने के लिए ला रहा था।

पाइप की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते वह बिजली की तारों से छू गया और पाइप में करंट आने से गुरतेज सिंह को जोरदार झटका लगा। गंभीर रूप से झुलसने के चलते गुरतेज की मौत हो गई। स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति घई ने कहा कि हादसा स्कूल के पीछे पार्किंग स्थल में हुआ। जैसे ही उन्हें पता चला तो वे एक मिनट में वहां पहुंच गए थे। गुरतेज सिंह को तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए थे। तब तक उनकी मौत हो गई थी।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

निजी अस्पताल की डाक्टर विरोनिका ने बताया कि स्कूल से गुरतेज सिंह नामक व्यक्ति को लाया गया था। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की वजह करंट बताया गया है। उनकी तरफ से स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी। माछीवाड़ा साहिब थाना के एसएचओ पवित्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गुरतेज सिंह के परिवार वालों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *