संगरूर लोकसभा सीट से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (फाइल फोटो)।
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर डेंगू पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल ग
.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मीत हेयर ने लिखा- मैं पिछले एक सप्ताह से डेंगू पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हूं। मैं अपने बरनाला निवासियों से उप चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध करता हूं। ठीक होने के बाद मैं जल्द ही चुनाव प्रचार में शामिल होऊंगा।’
मीत हेयर द्वारा साझा की गई जानकारी।
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव
पंजाब में विधानसभा उप चुनाव हो रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल शुक्रवार को समाप्त हो गई। राज्य की 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में 13 नवंबर को उप चुनाव होने जा रहे हैं। 7 दिन चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 60 उम्मीदवारों ने 67 एफिडेविट दाखिल किए हैं।
उम्मीदवार अपने नाम 30 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं। इन चार सीटों पर कुल मतदाता संख्या 6,96,316 है, और 831 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला, और डेरा बाबा नानक के लिए संबंधित जिलों में उपयुक्त अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।