महाकालेश्वर में क्यूआर कोड स्कैन करने पर भक्तों को लड्डू प्रसादी मिलेगी। इसके लिए मंदिर परिसर में ही एटीएम जैसी मशीन लगाने की तैयारी है। हालांकि ऐसी सुविधा अभी देश के किसी भी अन्य मंदिर में उपलब्ध नहीं है।
.
मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दानदाता ने शुरुआत में दो मशीनें दान देने की बात कही थी। इसके बाद कोयम्बटूर की 5जी टेक्नोलॉजी कंपनी को मशीन का ऑर्डर दिया गया। आगामी दो-तीन दिनों में एक मशीन उज्जैन पहुंच सकती है। दूसरी मशीन आगामी 15 दिनों के भीतर आएगी। इस मशीन में एक बार में 150 पैकेट में रखने की क्षमता होगी।
ऐसे काम करेगी मशीन
पैकेट चयन : मशीन की डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रसादी ऑप्शन (100, 200 या 500 ग्राम) दिखेंगे। इनमें से किसी पैकेट को सिलेक्ट करें।
क्यूआर कोड : मोबाइल से कोड को स्कैन करें। इसके बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
वितरण: मशीन के निचले हिस्से में हरी लाइट आते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट मिल जाएगा।