patiala Samana Female teacher beaten up | पटियाला में महिला टीचर से मारपीट: स्कूल से लौट रही थी घर, महिलाओं समेत कई लोगों ने किया हमला, कार का शीशा तोड़ा – Patiala News


पटियाला के समाना इलाके में एक महिला टीचर को कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। महिला टीचर पर कार में जाते समय हमला किए जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस के दर्ज किया है। यह

.

यह पुलिस केस दर्ज हुआ

महिला टीचर नीतू देवगन की स्टेटमेंट के अनुसार, वह पब्लिक हाई स्कूल समाना में टीचर है। उनके स्कूल का क्लर्क पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने पर कारण पूछने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गलत बर्ताव कर रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया था और उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत कर दी थी।

पुलिस कंप्लेंट करने के बाद जैसे ही वह वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में महिलाओं सहित कुछ लोगों ने उन पर हमला करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उधर, दूसरे पक्ष के सतीश कुमार का आरोप है कि महिला टीचर ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मारा था जिस वजह से वह जख्मी हो गया था। ‌यह दोनों ही पक्ष इस समय अस्पताल में दाखिल है।

दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया- एसएचओ

थाना समाना के एसएचओ से एसएस बराड़ ने कहा कि नीतू देवगन की स्टेटमेंट के आधार पर राहुल सैनी, इस की मां दर्शन, राहुल की पत्नी पूजा, वंदना निवासी प्रताप कॉलोनी समाना, मोहित शर्मा मैनेजर पब्लिक हाई स्कूल समाना और मनोज गोपाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ‌ इसी तरह सतीश के स्टेटमेंट के आधार पर महिला टीचर नीतू देवगन राम बस्ती समाना पर केस दर्ज हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *