HRTC run 88 special buses Diwali Himachal Shimla Solan Kangra | हिमाचल में दिवाली पर 88 विशेष बसें चलाएगा HRTC: शिमला से पूरे प्रदेश में भेजी जाएंगी बसें, राज्य के बाहर चलेंगी 100 अतिरिक्त बसें – Shimla News

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) दिवाली पर स्पेशल बसें चलाने जा रहा है। HRTC प्रबंधन ने शिमला से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों को 88 स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। दिवाली को देखते हुए 29 से 31 अक्टूबर तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी।

.

इनमें ज्यादातर बसें मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, धर्मशाला को भेजी जाएगी। HRTC प्रबंधन ने शिमला से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों को चलने वाली बसों का शैड्यूल जारी कर दिया है। ये बसें रूटीन में चल रही बसों के अलावा है, जो ISBT शिमला से चलेगी। इन बसों के माध्यम से प्रदेशवासी दिवाली पर आसानी से अपने घरों को पहुंच पाएंगे।

अधिकारियों को बसें उपलब्ध कराने के निर्देश

HRTC प्रबंधन ने तय शैड्यूल के हिसाब से सभी क्षेत्रीय प्रबंधक (RM), बस अड्डा इंचार्ज, इंस्पेक्टर को निर्देश जारी कर दिए है। इन्हें शिमला से विभिन्न जिलों को जाने के लिए लोगों को बसों की पूरी जानकारी भेजने को कहा गया है, क्योंकि सभी बसें शिमला से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों को भेजी जाएगी।

गौर रहे कि शिमला राज्य की राजधानी है। यहां पर प्रदेशभर से लोग सरकारी व प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसे देखते हुए शिमला से बसे चलाने का निर्णय लिया गया।

कांगड़ा, पालमपुर, धर्मशाला को चलेगी 37 स्पेशल बसें

शिमला से कांगड़ा, पालमपुर, धर्मशाला सहित अन्य जिलों को 37 स्पैशल बसें चलाई जाएगी। शिमला से रिकांगपियो को 2 स्पैशल बसें, शिमला से कांगड़ा 3 बसें, रामपुर के लिए 3 बसें, रोहडू के लिए 3 बसें, कुल्लू के लिए 3 बसें, मंडी के लिए 2 बसें, सरकघाट के लिए 2 बसें, पालमपुर के लिए 2 बसें, धर्मशाला के लिए 3 बसें, चंडीगढ़ के लिए 5 बसें और शिमला से दिल्ली के लिए 4 बसें चलाई जाएगी। दोनों दिन कुल मिलाकर 32 बसें चलेगी।

29 व 30 अक्तूबर को शिमला से ऊपरी शिमला को इन डिपो चलेगी स्पैशल बसें

29 व 30 अक्तूबर को शिमला से रामपुर से 2, रिकांगपियो से 1, करसोग से 1, शिमला लोकल से 1, तारदेपी डिपो से 1, सोलन से 3, परवाणू से 2 बसें चलेगी। इसी तरह 30 अक्तूबर रोहडू यूनिट से 2 ,रामपुर से 2, रिकांगपियो से 1, करसोग से 1, शिमला लोकल से 1, तारदेपी डिपो से 1, सोलन से 3, परवाणू से 2 बसें चलेगी।

शिमला शहर में चलेगी 25 स्पैशल बसें

दिवाली पर शिमला शहर में 12 स्पेशल बसें चलाई जाएगी। इसमें ग्रामीण डिपो के तहत 29 व 30 अक्टूबर को 6 बसें, लोकल डिपो के तहत 10 बसें और तारादेवी डिपो से 8 बसें चलेगी।

हिमाचल से बाहर भेजी जाएगी 100 बसें

इससे पहले निगम प्रबंधन हिमाचल से बाहर दिल्ली, चंडीगढ़ के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ से 100 स्पेशल बसें चलाने का पहले ही ऐलान कर चुका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *