दीपावली को अब केवल पांच दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन शहर के कई इलाकों में अभी भी अंधेरा है। कहीं लाइट नहीं जल रही है तो कहीं स्ट्रीट लाइट के खंभों में फिटिंग ही नहीं है। त्योहार में कहीं भी अंधेरा नहीं रहे इसलिए सभी जोन को 100-100 लाइट फिटिंग उपलब्ध करा
.
सर्दी का मौसम शुरू होते ही दिन छोटा होने लगते हैं। सूरज भी जल्द ढल जाता है। इसलिए शाम को जल्दी अंधेरा होने लगता है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि सभी स्ट्रीट लाइट्स के टाइमर फिर से सेट किया जाए। सर्दी के मौसम को देखते हुए शाम होते ही स्ट्रीट लाइट चालू हो जानी चाहिए। जिससे लोगों को अंधेरे का सामना ना करना पड़े।
शहर के किसी भी जोन या वार्ड से स्ट्रीट लाइट बंद होने की सूचना या शिकायत मिलती है तो उन्हें तुरंत सुधारा जाए। कमिश्नर ने सभी जोन कमिश्नरों से कहा कि त्योहार की वजह से सभी कमर्शियल इलाकों में इस समय लोगों की आवाजाही ज्यादा है। इसलिए रोज व्यावसायिक क्षेत्रों में टीम भेजकर वहां सफाई व्यवस्था की जांच की जाए। कचरा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। व्यवस्था नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाए।