Himachal Pradesh Shimla Manali Dharmshala weather forecast increases Temperature | हिमाचल में तापमान में भारी उछाल: मैक्सिमम टैम्परेचर नॉर्मल से 3.5 डिग्री ज्यादा, मिनिमम भी 2.3 डिग्री ज्यादा हुआ, 5 दिन बारिश के आसार नहीं – Shimla News


शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में भारी उछाल आया है। प्रदेश का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 3.1 डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक हो गया है। यानी दिन के साथ साथ रातें भी गर्म होने लगी है। कई शहरों का तापमान नॉर्

.

आमतौर पर 15 अक्टूबर के बाद पहाड़ों पर तापमान में कमी आती है, लेकिन इस बार सर्दी के मौसम में भी तापमान गिरने के बजाय बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि प्रदेश के 11 शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। इससे खासकर दिन के वक्त मैदानी इलाकों में लोगों के पसीने छूटने लगे है।

किस शहर में नॉर्मल से कितना ज्यादा तापमान

हमीरपुर का अधिकतम तापमान नॉर्मल की तुलना में 4.6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। शिमला का तापमान नॉर्मल से 4.4 डिग्री ज्यादा, भुंतर का 4.8 डिग्री, कल्पा का 3.1 डिग्री, धर्मशाला का 3.6 डिग्री, नाहन 2.2 डिग्री, केलांग 4.5 डिग्री, सोलन 3.5 डिग्री, मनाली 2.7 डिग्री और कांगड़ा का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 3.5 डिग्री अधिक हुआ है।

11 शहर जहां 30 डिग्री पार पहुंचा तापमान

शहर तापमान डिग्री में
सुंदरनगर 30.5
भुंतर 31.3
ऊना 31.4
कांगड़ा 30.6
बिलासपुर 31.8
हमीरपुर 32.6
चंबा 31.6
धौलाकुआं 31.5
बरठी 30.3
नेरी 31.5
बजौरा 30.3

इसी तरह रात का तापमान भी नॉर्मल से ज्यादा हुआ है। मनाली के न्यूनतम तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 4.5 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। लाहौल स्पीति के केलांग में 20 अक्टूबर के बाद तापमान माइनस में रहता है, लेकिन मंगलवार रात को केलांग का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री के उछाल के साथ 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में भी इसी तरह उछाल आया है।

लंबे ड्राइ स्पेल के कारण आया उछाल

मौसम विभाग की माने तो लंबे ड्राइ स्पेल के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। प्रदेश के सात जिलों चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर व कुल्लू में एक महीने से पानी की बूंद तक नहीं बरसी।

वहीं कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला में भी हल्की बूंदबांदी हुई है। ऊना जिला में जरूर 8 मिलीमीटर बारिश अक्टूबर माह में हुई है। अन्य जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात पनपने लगे हैं, क्योंकि इस बार मानसून सीजन में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *