दिवाली और छठ पूजा के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनें पैक रहेंगी। ट्रेनों में दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद ही कंफर्म टिकट मिल रहा है। नंबर में ज्यादातर ट्रेनों में 50 से 60 वेटिंग चल रही है। उत्तरप्रदेश जाने वाली सारनाथ और गोंदिया बरौनी में नवंबर माह तक प
.
दीवाली और छठ पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों की बुकिंग बढ़ रही है। खासतौर पर 24, 25, 26, 27 अक्टूबर के लिए जहां अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो चुकी है और वेटिंग 50 से अधिक हो गई है। खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच के किसी भी श्रेणी में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
त्योहार पर घर जाने वालों को अब तत्काल टिकट ही एक मात्र सहारा है। रायपुर से दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, लेकिन ट्रेनों की संख्या कम है। त्योहार के सीजन में हजारों की संख्या में यात्री विभिन्न शहरों के लिए रवाना होते हैं। दीवाली और छठ के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं। ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इस कारण वेटिंग लंबी होती जा रही है। इस कारण यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
बीकानेर पुरी में स्पेशल कोच त्योहारी सीजन में ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। बीकानेर से पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक एसी-2 कोच और एक एसी-3 की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध करायी है।
अतिरिक्त कोच लगने से 320 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। रेलवे की यह सुविधा बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस में 3 से 24 नवंबर तक तथा पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में 6 नवंबर से 27 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।
तूफान के कारण 9 ट्रेनें रहेंगी रद्द चक्रवाती तूफान डाना का असर रायपुर से गुजरने वाली गाड़ियों पर भी पड़ रहा है। डाना तूफान के चलते रेलवे ने त्योहारी सीजन में 9 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मंगलवार को गांधीधाम से पुरी जाने वाली गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को रद्द थी।
वहीं एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, दुर्ग पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, अजमेर पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर, सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर, पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
आधा दर्जन चलेंगी स्पेशल ट्रेन फिर भी सीट पैक : रेलवे आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक, गोंदिया से संतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल दो फेरे के लिए चला रहा है, गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर दो फेरे, छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर दो फेरे, गोंदिया- पटना छठ पूजा स्पेशल 3 और 4 नवंबर को दो फेरे और पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। उसके बाद भी ज्यादातर ट्रेनें पैक हो गई है।

