Shri Gaud Brahmin Samaj’s program in Indore | इंदौर में श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का कार्यक्रम: दशहरा मिलन समारोह में किया 30 बाल प्रतिभाओं का सम्मान – Indore News

श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का दशहरा मिलन समारोह श्री महालक्ष्मी मंगल परिसर द्वारकापुरी में संपन्न हुआ। आयोजन श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज समर्पित ग्रुप द्वारा किया गया। ग्रुप के संस्थापक पंडित सुनील पुराणिक ने बताया कि

.

बुजुर्गों के आशीर्वाद, संस्कार संस्कृति को मजबूत करना और नौनिहालों की प्रतिभा का सम्मान और उन्हें सामाजिक रूप से प्रोत्साहित करना इस आयोजन का उद्देश्य रहा। आयोजन में 4 वर्ष से 14 वर्ष तक के 30 प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान किया गया।

बच्ची को पुरस्कृत करते वरिष्ठ समाजजन।

बच्ची को पुरस्कृत करते वरिष्ठ समाजजन।

आयोजन के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार ईश्वरी रावल थे। अध्यक्षता अधिवक्ता एवं समाजसेवी राजेश पंडित ने की। विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुषमा जोशी, राधेश्याम व्यास, रमेशचंद्र व्यास, प्रसिद्ध भागवताचार्य सेवंती देवी व्यास एवं प्रख्यात स्टोरी राइटर विभा व्यास थीं। समाज के अध्यक्ष मनोहर दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी सतीश दुबे (पूर्व पेढ़ी अध्यक्ष),अशोक कानूनगो, शेष नारायण त्रिवेदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

आयोजन में 3 पीढ़ी और बच्चों के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

अतिथि स्वागत प्रमोद दुबे, रूपल मंडलोई, मनोज दुबे, पंडित मुकेश शर्मा, मधुसूदन त्रिवेदी, नरेंद्र शर्मा, प्रकाश व्यास, जेएल जोशी, संतोष जोशी एडवोकेट, सुधीर जोशी अपेक्स, रंजना पाठक, मधु त्रिवेदी, साधना दुबे, कुसुम दुबे, राधिका पुराणिक, भारती जमींदार, सौरभी मंडलोई ने किया। बैठक एवं अन्य व्यवस्था अरुण मंडलोई, परितोष जमींदार आशीष व्यास देख रहे थे।

संचालन संध्या जोशी और सुनील पुराणिक ने किया। आभार रूपल मंडलोई ने माना।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *