Jalandhar Police arrested 2 accused with 3 weapons Target killing was to be done | Jalandhar News | Punjab | Jalandhar Police commissioner | IPS Swapan Sharma | जालंधर में 3 अवैध हथियारों सहित 2 गिरफ्तार: ​​​​​​​एंटी गैंग के गुर्गों की करनी थी टारगेट किलिंग, शहर में मिली थी हथियारों की डिलीवरी – Jalandhar News


जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस में प्रेसवार्ता की जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के जालंधर में सिटी पुलिस ने भार्गव कैंप के एरिया से तीन हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने एक 38 बोर का रिवाल्वर, दो पिस्तौल 32 बोर, 2 मैगजीन, एक जिंदा रौंद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों को जल्द पुलिस

.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान न्यू मॉडल हाउस, जालंधर के रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र सुखविंदर सिंह और गांव बंबीयांवाला, पुराणी कॉलोनी, जालंधर के रहने वाले अमित सहोता पुत्र चरणजीत सहोता के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस बोली- आरोपियों ने एंटी गैंग पर करना था हमला

इस लेकर मामले की जांच कर रहे एएसआई दलजिंदर लाल ने उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एएसआई दलजिंदर सिंह ने कहा- आरोपी गगनदीप को भार्गव कैंप अड्डे और अमित को दीप नगर के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से तीन अवैध हथियार बरामद किए गए।

एएसआई दलजिंदर सिंह ने कहा- गुप्त सूचना के आधार पर पहले गगनदीप की गिरफ्तार हुई थी। उसकी प्राथमिक पूछताछ के बाद अमित अरेस्ट हुआ। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने माना कि उक्त हथियारों से उन्होंने अपने एंटी के गैंग के गुर्गों की हत्या करनी थी। मगर पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

शहर में मिली थी हथियारों की डिलीवरी

एएसआई दलजिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपी किस गैंग के साथ जुड़े हुए हैं। एएसआई दलजिंदर सिंह ने कहा- आरोपियों को हथियारों की डिलीवरी भी शहर के अंदर मिली थी। फिलहाल आरोपी उक्त तस्कर को लेकर भी पूछताछ कर रही है, जिसने शहर में हथियारों की डिलीवरी मुहैया करवाई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *