विशेष कैंप के दौरान अपना आधार सही कराते लोग।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से कैंप का आयोजन किया गया।
.
पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों को पेंशन से संबंधित मुद्दों को सुलझाने में मदद करने के लिए सूर्या ऑडिटोरीयम में लगे कैंप में कई लोग पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि इस विशेष आधार कैम्प के आयोजन का मुख्य उदेश्य था की जिन लोगों के आधार में किसी प्रकार के अपडेट या सुधार की आवश्यकता है वो आसानी से अपना काम पूरा कर लें।
ताकि उनको पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्राधिकरण समय-समय पर इस प्रकार के विशेष कैंप का आयोजन करता है ताकि आधार से संबंधित सुविधा तुरंत प्रदान किया जा सके। कैंप में काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।