Chhattisgarh Chief Minister compassionate appointment of deceased teacher’s wife, widow | छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की विधावाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी: अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला, महिलाओं ने गजमाला से CM साय का किया स्वागत – Raipur News

छत्तीसगढ़ सरकार दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाओं और आश्रित परिजनों को नौकरी देगी। इस फैसले के बाद महिलाएं सरकार का शुक्रिया अदा करने CM हाउस पहुंचीं। दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ की महिलाओं ने मुख्यमंत्री साय को गलमाला पहनाकर आभार जताया।

.

महिलाओं ने CM विष्णुदेव साय से कहा कि, हमें लम्बे संघर्ष के बाद आज यह सम्मान मिला है। आपने हमें बड़ी राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सभी बहनों के साथ हमारी सरकार हमेशा खड़ी है। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।

महिलाओं ने मुंडन कराकर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की थी।

महिलाओं ने मुंडन कराकर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की थी।

कैबिनेट में लिया गया है फैसला

बता दें कि, 16 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्णय लिया था। 6 साल से भी अधिक समय से ये महिलाएं आंदोलन कर रही थीं।

पिछली कांग्रेस सरकार के समय इन विधवाओं ने सिर मुंडवाकर आंदोलन किया था। संघ के सदस्यों ने बताया कि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने 300 दिनों तक लगातार आंदोलन किया गया था। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, गौरी शंकर श्रीवास भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने मौजूद रहे।

……………………………

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहीं शिक्षक विधवाएं:रायपुर में सड़क पर गंदगी, बदबू और कीचड़ में बिता रहीं रात; बोलीं- चुनाव से पहले वादा, सरकार बनी तो भूले, जैसी योग्यता, वैसी नौकरी दें

‘जब पति जिंदा थे, बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते थे। आज मैं उन्हें पढ़ने तक नहीं भेज पा रही। कमाने वाला कोई नहीं है। मजदूरी करके बस खाने के लिए राशन ही खरीद पाते हैं। हमें अनुकम्पा नियुक्ति दी जानी थी, लेकिन अब तक नहीं मिली। कम से कम नौकरी मिल जाती तो कुछ सहारा मिलता। हमारी कोई सुन नहीं रहा…। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *