Kabaddi: There will be a battle of strength and agility for two days | कबड्डी: दो दिन तक दम और फूर्ति से होगी जंग – Raigarh News

.

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। भारत सरकार के जन आंदोलन स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. हेमन्त शरद पांडे, महाप्रबंधक एसईसीएल रायगढ़ आमजनों के मध्य स्वच्छता के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने ग्रामीण स्तर पर खेल-कूद का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी स्कूल मैदान एसईसीएल, छाल उपक्षेत्र में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाप्रबंधक केसी सुरेन्द्रनाथ, एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि ने ग्रामीण खेल एवं स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव व खेल भावना से सामाजिक उत्तरदायित्व, कर्तव्यबोध के संबंध में विस्तार से खिलाड़ियों, जन प्रतिनिधियों, श्रम संघ प्रतिनिधियों और दर्शकों को अवगत कराया। ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच ग्राम-पुसल्दा एवं ग्राम रामनगर बोजिया के खिलाड़ियों के बीच हुआ। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। इसके बाद स्पर्धा हुई जिसमें पुसल्दा टीम विजयी रहा। ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अजय कुमार चौबे, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, छाल उपक्षेत्र ने भी उपस्थित खिलाड़ियों एवं जन समूह को स्वच्छता ही सेवा एवं सामूहिक जन भागीदारी की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसईसीएल, रायगढ़ के संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति, एसटी/ एससी/ओबीसी, इन्मोसा एवं सिस्टा तथा प्राचार्य डीएव्ही स्कूल एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *