Fazilka: Status posted on social media over election rivalry, fight ensued: One person’s head was broken with a sword, another’s finger was cut, four people from both sides were injured | फाजिल्का में चुनावी रंजिश में चली तलवारें: ​​​​​​​चुनाव हारने और जीतने वाले पक्ष भिड़े, सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाने को लेकर विवाद – Fazilka News

फाजिल्का के गांव ठगनी में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

अस्पताल में भर्ती घायल सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह पंचायत चुनाव हार गए हैं, जबकि दूसरी पार्टी चुनाव जीत गई है l सरपंच का चुनाव जीतने वाले लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर स्टेटस डाले जा रहे है और भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया जा रहा है l उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l

पूर्व सरपंच के बेटे हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी से संबंध रखते हैं, जबकि चुनाव जीतने वाले लोग कांग्रेस पार्टी से संबंधित है l उक्त लोग चुनाव जीतने के बाद उन पर हावी हो रहे हैं और तलवार से उन लोगों पर वार किया गया l जिस दौरान एक का सिर फोड़ दिया गया l जबकि दूसरे की उंगली काट दी गईl

अस्पताल में भर्ती घायल युवक।

अस्पताल में भर्ती घायल युवक।

रास्ते में घेरकर की मारपीट

उधर, दूसरे पक्ष के गुरदीप ने बताया कि चुनाव हारने से बौखलाए लोगों ने रंजिश के चलते उसके भाई को बेवजह रास्ते में घेरकर उससे मारपीट की है l जिनके खिलाफ उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है l सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं l जिनमें से एक की हालत गंभीर है l जिसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है l मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *