Salman reached to shoot BB amidst threats from Lawrence Bishnoi | धमकियों के बीच BB 18 की शूटिंग करने पहुंचे सलमान: सेट पर कड़ी सुरक्षा; 6 दिन पहले दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी

11 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि, उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली हैं। सलमान, जो कई सालों से शो होस्ट कर रहे हैं, इन धमकियों से घबराए नहीं हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खास इंतजाम किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सलमान खान कल रात (17 अक्टूबर) ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंचे थे और आज दोपहर से शूटिंग शुरू करेंगे। आमतौर पर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में फिल्म प्रमोशन के लिए एक्टर्स आते हैं, लेकिन इस वीकेंड ऐसा नहीं होगा। सलमान ने अपनी शूटिंग की कन्फर्मेशन आखिरी समय पर की है, इसलिए कोई फिल्म प्रमोशन नहीं होगा।

धमकी मिलने के बाद, मुंबई पुलिस और सलमान की पर्सनल सिक्योरिटी टीम ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि सलमान अब हमेशा बॉडीगार्ड्स से घिरे रहते हैं। ‘बिग बॉस’ के सेट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शूटिंग तय समय के अनुसार जारी रहेगी। सलमान खान की टीम प्रोडक्शन और चैनल के साथ मिलकर उनकी हर मूवमेंट को सुरक्षित रखने का प्लान बना रही है।

एक सूत्र ने बताया कि सेट पर लगभग 70 सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और कोई भी बाहरी व्यक्ति आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बिना सेट में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा, शो के क्रू मेंबर्स को निर्देश दिए गए हैं कि शूटिंग खत्म होने तक सभी ऑन-साइट रहें और किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

बता दें, सलमान खान को एक गंभीर धमकी मिली है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है। धमकी में 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है ताकि दुश्मनी खत्म की जा सके। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए एक व्हाट्सएप मैसेज में कहा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो एक्टर का हाल, हाल ही में मारे गए पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा, जिन्हें बिश्नोई गैंग के मेंबर्स ने मारा था।

इस मैसेज में चेतावनी दी गई है – ‘इसे हल्के में मत लो। अगर सलमान खान अपनी जान बचाना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी।’

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, सलमान को Y-प्लस सुरक्षा दी गई है। अब एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन हमेशा उनके साथ रहता है। उनके साथ एक कांस्टेबल भी होता है, जो सभी हथियारों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *