All India Democratic Women’s Association demonstrated and raised slogans regarding their demands | अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, नारेबाजी की – Madhubani News


.

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा जिला की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मधुबनी जिला समाहर्ता के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौपा गया। यह प्रदर्शन शिव गंगा बालिका स्कूल के सामने से निकाल कर जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीबी खातून की अध्यक्षता में सभा भी आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिलाओं के साथ भेदभाव और हत्या बलात्कार की घटना वर्तमान समय में बढ़ी है। संविधान ने जो अधिकार दिया है वो भी खत्म किया जा रहा है। गरीब महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस कम्पनी वालो की ओर से बरगला कर लोन देकर अधिक ब्याज पर भारी भरकम किस्त वसूली की जाती है। एडवा नेत्री ने कहा सरकार महिलाओं के उत्थान उनके विकास पर ध्यान नहीं दे रही। महिलाओं पर अत्याचार में भारी बढ़ोतरी हुई है, डबल इंजन की सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह विफल है सरकार से मांग करती हूं कि सरकार गरीब, दलित महिला को रोजगार के लिए ब्याज रहित लोन दे। राजनगर प्रखंड के रांटी में 15 वर्षों से सिलिंग वाली जमीन पर सैकड़ों महिलाएं झोपड़ी बनाकर रह रही है जिसपर भूमाफिया का नजर है। प्रशासन सभी परिवार को बासगीत का पर्चा दे। जन वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी परिवार को 35 किलो राशन दिया जाए व वृद्ध, विधवा, विकलांग को 3000 रु असमाजिक सुरक्षा पेंशन देने आदि मांगे को उठाई गई। वहीं, इस प्रदर्शन का नेतृत्व रामपरी के अलावा रीना कुमारी, रेखा देवी, मुन्नी खातून, अपनी देवी, प्रमेशरी देवी, शोभित देवी, ललिता देवी, निर्मला देवी, किसान नेता दिलीप झा, विजय पासवान, बद्री पासवान, कैलाश पासवान लक्ष्मी दास कर रहे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *