Dry weather will remain till October 22 | 22 अक्टूबर तक ड्राई मौसम रहेगा: दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री,आसमान में हल्के बादल – Sikar News


सीकर में सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं।

सीकर में लगातार ड्राई मौसम है। आज सुबह धूप निकलने के साथ ही आसमान में आंशिक बादल छाए हैं। फिलहाल एक सप्ताह तक सीकर में मौसम ड्राई रहने वाला है। इस दौरान यहां तापमान में भी उतार-चढ़ाव होता रहेगा।

.

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को भी यहां न्यूनतम तापमान 16.5 और अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.5 और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल आगामी दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। सीकर में भी 22 अक्टूबर तक मौसम ड्राई रहेगा। इस दौरान यहां तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आसमान में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *