Chandigarh NDA meeting Narendra Modi update | चंडीगढ़ में होगी NDA की बैठक: पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, भविष्य की बनाई जाएगी रणनीति, कड़ा रहेगा सुरक्षा पहरा – Chandigarh News


चंडीगढ़ में पीएम मोदी की अगुवाई में आज एनडीए की मीटिंग होगी।

हरियाणा के सीएम नायब सैनी के शपथ समारोह के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होगी। बैठक चंडीगढ़ में होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। चंडीगढ़ के निजी होटल में ही मीटिंग होगी। चंडीगढ़ पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा का जि

.

दोपहर तीन से पांच बजे तक मीटिंग तय

हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि आज पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंडीगढ़ में NDA की बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम, डिप्टी सीएम और एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है कि मीटिंग लंच के बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ सिंधु, डिप्टी सीएम अजीत पवार, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, नागालैंड के सीएम निफू रियो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे।

मीटिंग के बहाने एकजुटता का संदेश

इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें सरकार द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ इससे पहले कल जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में पूरा INDIA गठबंधन जुटा था। उसी तर्ज पर अब अब एनडीए अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है। क्योंकि इंडिया द्वारा हर बार NDA को निशाना बनाया जाता रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *