Fire breaks out in Bhilai Power House fruit market | भिलाई पावर हाउस फल मंडी में लगी भीषण आग: फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, एक सप्ताह बाद सजने वाली थीं पटाखों की दुकानें – durg-bhilai News

छत्तीसगढ़ के भिलाई में पावर हाउस फल मार्केट में गुरुवार रात 8 बजे आग लग गई। जिससे दो फल दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बिजली खंभे में शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है।

.

जानकारी के मुताबिक, आग लगने पर पहले बुझाने में व्यापारी जुट गए। सीज फायर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर एक घंटे बाद दुर्ग से दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ की टीम ने एक दमकल गाड़ी पानी का उपयोग कर करीब एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों का कहना है कि, आग अधिक नहीं फैली, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि कुछ दूरी पर बड़े पटाखा व्यापारी की दुकान है।

आग बुझाने के लिए व्यापारियों ने की मशक्कत।

आग बुझाने के लिए व्यापारियों ने की मशक्कत।

एक साल पहले भी लगी थी आग

एक साल पहले भी पावर हाउस फल मंडी और उसके आसपास आग लग चुकी है। उसमें भी पूरी की पूरी दुकानें जलकर राख हो गई थी। इसके बाद भी दुकान संचालक ऐसी अनहोनी से बचने के लिए अलर्ट नहीं है।

एक साल पहले भी लगी थी यहां आग।

एक साल पहले भी लगी थी यहां आग।

दिवाली में सजती हैं पटाखे की दुकानें

जिस जगह पर आग लगी है, वहां पटाखे की एक थोक दुकान है। इतना ही नहीं दिवाली से पहले यहां पटाखे की बड़ी मार्केट लगती है। जहां 50 से अधिक पटाखा की दुकानें लगती है। बताया जा रहा है कि, यदि आग और बढ़ती तो पटाखा दुकान तक भी पहुंच सकती थी।

एसडीआरएफ की टीम ने जाकर बुझाई आग।

एसडीआरएफ की टीम ने जाकर बुझाई आग।

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

व्यापारियों ने बताया कि, आग लगने की घटना रात करीब 8 बजे हुई। उन्होंने आग लगते ही पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन उसे यहां पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगा। तब तक पूरी की पूरी दुकान जलकर राख हो गई।

इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए

1- चर्च में लगी भीषण आग…पटाखे की तरह फूटे वायर, VIDEO:भिलाई में राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता के दौरान हादसा, लोगों में मच गई भगदड़

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि चर्च में इलेक्ट्रिक स्पार्किंग की वजह से आग लगी। चर्च में दिवाली के पटाखों की तरह आवाजें और चिंगारियां निकल रही थी। मामला भिलाई के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर

2 – चादर और कंबल व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग:कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बुझाया, पुलिस लगा रही नुकसान का अनुमान

भिलाई के पावर हाउस कैंप- 2 स्थित चटाई क्वार्टर में मंगलवार देर रात कंबल और चादर व्यापारी के घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दुर्ग से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यहां पढ़िए पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *