Bemetara Ishwar Sahu said Case registered under SC/ST Act without investigation | विधायक बोले-बिना जांच के SC/ST एक्ट का मामला दर्ज किया: साजा MLA ईश्वर साहू के बेटे पर मारपीट के आरोप; पुलिस पर उठाए सवाल – Bemetara News


बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर आदिवासी लड़के से जमकर मारपीट का आरोप है। साजा विधायक साहू ने अपने बेटे पर दर्ज FIR को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि बिना किसी जांच के उनके बेटे पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

.

ईश्वर साहू ने कहा कि विरोधी उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उनका दावा है कि जब राजनीतिक विरोधी उन्हें नहीं हरा पाए, तो उन्होंने उनके बेटे को फंसाने की कोशिश की।

जातिगत गाली-गलौज और मारपीट का आरोप

मामला साजा थाना इलाके के चेचानमेटा का है। जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को गांव में दशहरा पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बिरनपुर का रहने वाला आदिवासी युवक मनीष मंडावी भी पहुंचा था।

पीड़ित मनीष मंडावी ने बताया कि उसके दोस्त राहुल और विधायक बेटे कृष्णा साहू के बीच विवाद हो रहा था। जब वह बीच बचाव करने पहुंचा तो कृष्णा साहू ने बदसलूकी की, जातिगत गाली-गलौज की। हाथ के कड़े से मारा। मारपीट में करीब 10 लोग थे। उसके दोस्त को भी पीटा गया है। सिर और शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं।

इस मामले से जुड़ी यह खबर पढ़िए…

पीड़ित युवक बोला- मुझे विधायक के बेटे ने मारा: बेमेतरा में ईश्वर साहू के बेटे के खिलाफ शिकायत; आदिवासी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर आदिवासी लड़के से जमकर मारपीट का आरोप लगा है। ईश्वर साहू बेमेतरा जिले के साजा से विधायक हैं। उनके बेटे कृष्णा साहू ने अपने साथियों के साथ मारपीट की जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़िए पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *