If Congress government comes, 300 units of electricity will be available free | कांग्रेस सरकार आई तो 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री: मोतिहारी में स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना, बिहार और केंद्र सरकार को घेरा – Motihari (East Champaran) News


स्मार्ट मीटर के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन बिहार के सभी जिला मुख्यालय में किया गया। इसी दौरान मोतिहारी के कचहरी चौक पर जिला अध्यक्ष गप्पू राय के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना में शामिल होने बिहार प्रभार

.

धरना में शामिल होने आये कांग्रेस नेताओं ने बारी बारी से बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान स्मार्ट मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला मीटर बताया। धरना पर बैठे प्रभारी सुनील कुमार पासी ने कहा कि बिहार की जो नीतीश कुमार की सरकार है, गरीब बिहार को और गरीब करने के लिए केंद्र सरकार से मिलकर बिहार में गुजरात मॉडल लाया है, एक ऐसा राज्य है, जहां सुविधा से पहले पैसा लिया जाता है।

आज आप डालो रात तक ख़त्म हो जाता है। देश के कई राज्य में 200 यूनिट बिजली फ्री है। बिहार में सबसे महंगी बिजली है, कांग्रेस तब तक इस स्मार्ट मीटर का विरोध करेगी जब तक इसे बंद न करा दे, अगर बिहार में कांग्रेस की सरकार आती है तो 300 यूनिट बिजली सभी को फ्री देगा।

जिला अध्यक्ष गप्पू राय ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी से मिलकर बिहार के गरीब लोगों को लूटने का काम कर रही है। आप मीटर पर देखिएगा अडानी का नाम लिखा हुआ है। स्थिति यह है कि लाइट बंद रहने पर भी बिल उठता रहता है, इसलिए इसे हर हाल में बंद करा कर बिहार के लोगों को इससे मुक्ति दिला कर रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *