Dainik Bhaskar Morning News Brief; Baba Siddique Murder | Lawrence Bishnoi Salman Khan | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी; केजरीवाल बोले- सरकार चलाने में उमर की मदद करूंगा

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Baba Siddique Murder | Lawrence Bishnoi Salman Khan

1 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर बाबा सिद्दीकी के मर्डर से जुड़ी रही। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दूसरी बड़ी खबर पूर्व सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उमर को सरकार चलाने में दिक्कत आएगी तो मदद करूंगा।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर नई जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
  2. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक होगी।
  3. दिल्ली हाईकोर्ट में महाराष्ट्र की बर्खास्त IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, तीन आरोपी अब भी फरार; सिद्दीकी को स्टेट ऑनर के साथ दफनाया गया

मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया। उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया।

मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया। उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव को मुंबई के मरीन लाइंस कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कब्रिस्तान में सिद्दीकी के परिवार के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, छगन भुजबल, प्रफुल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे।

लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में शुबू लोनकर नाम के व्यक्ति ने लिखा कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है। लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस से पूछताछ की जाएगी।

3 आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक तीन (धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह, प्रवीण लोनकर) की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन अन्य आरोपी (जासिन अख्तर, शिवा प्रसाद गौतम, शिबू लोनकर) फरार हैं। मुंबई कोर्ट ने आरोपी गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दूसरे आरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।

दरअसल, शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें तीन गोलियां मारी गई थीं। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। सिद्दीकी बांद्रा से 3 बार विधायक रह चुके थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, सरकार गठन की तैयारी

जम्मू-कश्मीर में 6 साल से लगा राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा और पीडीपी ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी, लेकिन 18 जून 2018 को भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था।

उमर अब्दुल्ला बनेंगे नए मुख्यमंत्री: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव में NC ने 42, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 और CPI(M) ने एक सीट जीती थी। रिजल्ट आते ही NC चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि उमर सीएम बनेंगे। उन्हें 10 अक्टूबर की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उमर ने 11 अक्टूबर की शाम राजभवन जाकर LG मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. केजरीवाल बोले- जम्मू-कश्मीर की हालत दिल्ली जैसी, यहां भी CM से ज्यादा LG को पावर

रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।

रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में पार्टी के उम्मीदवार की विधानसभा चुनाव में जीत पर धन्यवाद रैली की। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से आप लोगों का शुक्रिया अदा करने आया हूं। आप लोगों ने ऐतिहासिक काम किया है। आपने नई किस्म की राजनीति का बीज बोया है। दरअसल, 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। इसमें AAP नेता मेहराज मलिक की डोडा सीट से जीत हुई थी।

उन्होंने उमर अब्दुल्ला को नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत की बधाई दी और कहा-

QuoteImage

जम्मू-कश्मीर को भी दिल्ली की तरह आधा राज्य बना दिया गया है। सारी पावर LG को दे दी गई है, मैं उमर अब्दुल्ला को कहना चाहूंगा कि काम करने में कोई अड़चन आए तो मुझसे पूछ लेना, मुझे दिल्ली चलानी आती है।

QuoteImage

रैली में केजरीवाल की 2 बड़ी बातें…

  1. मोदी जी कहते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है, लेकिन केजरीवाल पुण्य कमा रहा है। मरने के बाद यही काम आएगा। आप अपने एक दोस्त की सेवा करते हो, मैं 3 करोड़ लोगों की सेवा करता हूं।
  2. उन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवा दिया, ताकि स्कूल खराब हो जाएं। सतेंद्र जैन को गिरफ्तार करा दिया, ताकि अस्पताल खराब हो जाएं। केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया, जिसने ये सारे काम किए। हमने आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद कमाया है, इसलिए मोदी जी की नहीं चली, हम छूट गए।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. पूर्व सांसद नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी, आरोपी ने लेटर लिखकर ₹10 करोड़ की फिरौती भी मांगी

महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा को लेटर लिखकर गैंगरेप की धमकी दी गई है। साथ ही उनके घर के सामने गाय को काटने की बात कही गई है। लेटर भेजने वाले ने खुद का नाम आमिर बताया है। उसने 10 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी है। आरोपी ने लेटर में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखते हुए अपना फोन नंबर छोड़ा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नवनीत राणा लोकसभा चुनाव हार गईं थीं: नवनीत राणा हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस बार उन्होंने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को हराकर लोकसभा चुनाव जीता। 2024 लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी में शामिल हुईं। महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने नवनीत राणा को 19,731 वोटों से हराया।

मई में नवनीत ने विवादित बयान दिया था: 8 मई 2024 को हैदराबाद में एक रैली में नवनीत ने कहा था- अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई (ओवैसी भाई) कहां गए। राणा का यह बयान अकबरुद्दीन ओवैसी की 2013 में दी गई स्पीच का जवाब माना गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम 25 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब, बूस्टर 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटा

दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब रहा। इस टेस्ट में पृथ्वी से 96 Km ऊपर भेजे गए सुपर हैवी बूस्टर को लॉन्चपैड पर वापस लाया गया, जिसे मैकेजिला ने पकड़ा। मैकेजिला दो मेटल आर्म हैं जो चॉपस्टिक्स की तरह दिखाई देती हैं। वहीं, स्टारशिप की पृथ्वी के वायुमंडल में री-एंट्री कराकर हिंद महासागर में कंट्रोल्ड लैंडिंग कराई गई। स्टारशिप ने जब पृथ्वी के वातावरण में एंट्री की तब उसकी रफ्तार 26,000 किलोमीटर प्रति घंटे थी और तापमान 1,430°C तक पहुंच गया था।

मस्क की कंपनी ने बनाया है रॉकेट: स्टारशिप को शुक्रवार की शाम 05:55 बजे टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली ‘स्टारशिप’ कहा जाता है। स्टारशिप में 6 रैप्टर इंजन लगे हैं, जबकि सुपर हैवी में 33 रैप्टर इंजन है। इसे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. शाह चुनेंगे हरियाणा का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए; 16 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक

हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे। पिछले 5 साल में यह दूसरा मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश के बाद शाह हरियाणा में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं। प्रदेश के नए CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। वैसे तो प्रदेश में पार्टी ने नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था। ऐसे में विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है।

शाह ने नायब सैनी को CM घोषित किया था: हरियाणा के चुनाव में शाह के दखल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान शाह ने पंचकूला में नायब सैनी को सीएम चेहरा घोषित कर दिया था। इसके बाद टिकट बंटवारे में भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे। यहां तक कि दक्षिणी हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्‌टर विरोधी राव नरबीर तो सीधे शाह से मिलकर टिकट ले आए थे। उन्होंने चुनाव में बादशाहपुर सीट से जीत हासिल की है। अब उनके मंत्री बनने के भी चांसेज हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए कमला हैरिस फिट हैं, मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया, कहा- ट्रम्प भी जारी करें

डोनाल्ड ट्रम्प खुद को राष्ट्रपति बनने के लिए फिट मानते हैं। उन्होंने बाइडेन को गोल्फ गेम के लिए चैलेंज भी किया था।

डोनाल्ड ट्रम्प खुद को राष्ट्रपति बनने के लिए फिट मानते हैं। उन्होंने बाइडेन को गोल्फ गेम के लिए चैलेंज भी किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से 23 दिन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया है। इसमें उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है। कमला ने अपना फिटनेस रिकॉर्ड जारी कर रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प से भी मांग की है कि वे अपना हेल्थ रिकॉर्ड सार्वजनिक करें।

कमला हैरिस ने कहा;-

QuoteImage

डोनाल्ड ट्रम्प ये नहीं चाहते कि अमेरिकी लोगों को ये पता चले कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं या नहीं।

QuoteImage

इस पर ट्रम्प की टीम ने उनके मेडिकल रिकॉर्ड जारी किए बिना कहा, “ट्रम्प की सेहत बिल्कुल ठीक है। कमला में राष्ट्रपति बनने का स्टैमिना नहीं है।”

पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई, ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे राहुल एम खड़गे ने कर्नाटक सरकार को पांच एकड़ जमीन लौटाने का फैसला किया है, जो खड़गे परिवार के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को दी गई थी। राहुल ने यह कदम मैसुरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) स्कैम की जांच के बीच उठाया है। उन्हें ये जमीन कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियास डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से बागालुर के हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क में दी गई थी। इसके बाद भाजपा ने कई सवाल उठाए थे। दरअसल, इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती ने 30 सितंबर को MUDA को 14 प्लॉट वापस करने की बात कही थी। सिद्धारमैया MUDA स्कैम मामले में जांच के दायरे में हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…​​

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: उद्धव बोले- महायुति अपना सीएम कैंडिडेट बताए:फिर हम ऐलान करेंगे, शरद पवार ने कहा- लोगों को मौजूदा सरकार से छुटकारा दिलाना है (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: दाऊद ने बाबा सिद्दीकी को धमकाया था-तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा: बिहार में पिता घड़ी सुधारते थे; बांद्रा से शुरू की पॉलिटिक्स, 3 बार विधायक बने (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: सोनम वांगचुक बोले- BNS की धारा-163 लोकतंत्र पर धब्बा: अदालतों को ध्यान देना चाहिए; यह बिना परमिशन पब्लिक मीटिंग रोकती है (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: आंध्र प्रदेश में सास-बहू से गैंगरेप: 5 आरोपी घर के बाहर हंगामा कर रहे थे, रोका तो उनके पतियों को बंधक बनाकर रेप किया (पढ़ें पूरी खबर)
  5. MP: प्रहलाद पटेल के बेटे ने कहा-जानते हो, पापा मंत्री हैं: पुलिसकर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी; लेडी ASI से भिड़ा राज्यपाल गहलोत का पोता (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: कोलंबस से जुड़ा 500 साल पुराना रहस्य सुलझा: DNA से पता चला वो यहूदी थे, 21 साल पहले स्पेन में मिले अवशेष उन्हीं के (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है इजराइल: ईरान ने अरब देशों से कहा-पलटवार करेंगे; लेबनान में बंकर से पकड़ा गया हिजबुल्लाह फाइटर (पढ़ें पूरी खबर)
  8. बिजनेस: TCS का मार्केट-कैप ₹35,638 करोड़ गिरा: टॉप-10 में से 7 कंपनियों की वैल्यू पिछले हफ्ते ₹1.22 लाख करोड़ कम हुई (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

राजस्थान में बाइक के पीछे रस्सी बांधकर अजगर को घसीटा

रस्सी से बांधकर अजगर को घसीटकर ले जाते हुए युवक।

रस्सी से बांधकर अजगर को घसीटकर ले जाते हुए युवक।

राजस्थान के बांसवाड़ा में दो युवकों ने बाइक में अजगर को बांधकर घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बाइक सवार दो युवक अजगर को सिंगल रोड पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवकों की पहचान शुरू कर दी है। उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *