There was a fight over taking out millet | बाजरा निकालने की बात को झगड़ा: दो पक्षों में चली लाठियां, एक युवक गंभीर घायल – kekri News

केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके के जसवंतपुरा गांव में बाजरा निकालने की बात को लेकर सोमवार को खेत पर हुए विवाद में मंगलवार को मारपीट हो गई। मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक सहित अन्य लोग महिला पर लाठियां बरसा रहे है। मारपीट में एक पक्ष क

.

मारपीट में गंभीर घायल सोहनपाल गुर्जर केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती है। मामले में पीड़ित पक्ष ने बुधवार को सावर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जसवंतपुरा निवासी दुर्गा पत्नि सोहनपाल गुर्जर ने सावर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को दिन में बाजरा निकालने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को आरोपित पप्पु गुर्जर, कालु, नोरत, मेना देवी, मंजु देवी, रेखा देवी ने उसके पति सोहनपाल गुर्जर के साथ सरिया, लकड़ी और कुल्हाड़ी से मारपीट की। बीच बचाव करने गए दुर्गा देवी व उसकी सास हगामी देवी के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की। मारपीट में सोहनपाल गुर्जर बेहोश हो गया। वहीं दुर्गा देवी और हगामी देवी के भी चोट आई है। घायल सोहनपाल गुर्जर को सावर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से केकड़ी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दूसरे पक्ष ने भी खेत पर पोल तोड़ने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *