एक सवाल }क्योंकि; शहर हमारा तो लापरवाही पर टोकेंगे ही
.
रांची | शहर में इन दिनों कई सड़कों का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में कई स्थानों पर बिजली के पोल, पानी का पाइप सहित अन्य यूटिलिटी लाइन को शिफ्ट भी किया जा रहा है। लेकिन इसमें सावधानी नहीं बरती जा रही है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों एचईसी गेट से धुर्वा गोलचक्कर तक स्मार्ट रोड का उद्घाटन किया था।
उस रोड में सुरक्षा को दरकिनार करके बिजली का पोल ढोया जा रहा है। हाइड्रा से पोल को उठाकर ट्रैफिक के बीच से ले जाया जा रहा है। बेल्ट और रस्सी से पोल को बांधकर ऐसे ही ढोया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक को न तो डायवर्ट किया जा रहा है, न पोल में लाल कपड़ा बांधा जा रहा है। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि पीक ऑवर के बाद इस तरह का काम क्यों नहीं किया जा रहा या ट्रैफिक डायवर्ट करके पोल-पाइप के क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है।