गुमला में लूट की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार
दुर्गापूजा को लेकर जिले में पुलिस की सक्रियता के साथ अपराधी भी सक्रियता दिखाने से बाज नहीं आ रहे है। अपराधियों के सक्रिय होते ही पुलिस अपनी सक्रियता के बल पर अपराधियों की मंशा को फौरन निष्क्रिय करने में जुटी हुई है। ताजा मामला जिले के पालकोट थाना क्ष
.
कई राज्यों में कर चुके हैं लूटपाट गिरफ्तार सभी लुटेरे अंतरराज्यीय गिरोह के है। गिरफ्तार लुटेरे झारखंड , बिहार, दिल्ली व छत्तीसगढ़ में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इस गिरोह का सबसे ज्यादा आतंक छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले का इलाका में था। हाल के दिनों में जशपुर पुलिस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। साथ ही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी। मगर अब वे पालकोट पुलिस की इलाके में सक्रियता के कारण पकड़ लिए गए है।
इनकी हुई गिरफ्तारी पकड़े गए लुटेरों में 36 वर्षीय बसंत राम ग्राम नारायणपुर, 26 वर्षीय धर्मेंद्र राम ग्राम माधे टोली,40 वर्षीय रोहित लकड़ा उर्फ इंद्रनाथ लकड़ा ग्राम नारायणपुर माघे टोली तीनों आर चौकी थाना व जिला जशपुर राज्य छत्तीसगढ़, 25 वर्षीय किशन बेसरा ग्राम दवाई पानी थाना टीटांगर जिला सिमडेगा झारखंड,35 वर्षीय जयप्रकाश ग्राम कंजिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़,39 वर्षीय सुधीर कुमार शाह ग्राम सरबदीपुर थाना मोचहा जिला मुजफ्फरपुर बिहार व 32 वर्षीय चूड़ामणि मांझी ग्राम रोकेगा थाना पालकोट जिला गुमला शामिल है।पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल,दो देसी कट्टा,7.65 एमएम का 9 जिंदा कारतूस,8 एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बंगरु पहाड़ में जमा हुए थे अपराधी एसडीपीओ नजीर अख्तर व थाना प्रभारी मो जहांगीर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की एसपी शम्भू कुमार सिंह को यह गुप्त सूचना मिली कि सात से आठ लुटेरे पालकोट थाना छेत्र के बंगरु पहाड़ में सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार बंद लुटरे मौजूद है।इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम में पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर भी शामिल थे। इसके बाद टीम दल बल के साथ बंगरु पहाड़ की ओर कुच की।बंगरु पहाड़ पहुचने पर टीम ने घेराबंदी करते हुए जांच किया गया। तभी पहाड़ पर 7 व्यक्ति को उपस्थित पाया गया।सभी पुलिस को देख भागने लगे।तब खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया गया।फिर नाम पता पूछने के बाद सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से उपरोक्त हथियार व गोली बरामद की गई।