शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय को ई-ग्रंथालय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन संभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालय में प्रथम स्थान एवं पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। इस समय महाविद्यालय में 30846 पुस्तकें
.
ई-ग्रंथालय में शासन से प्राप्त ई-रिसोर्स हेतु छात्राओं एवं स्टाफ को पंजीकृत कर दिया है एवं उनके फ्री एक्सेस हेतु शासन से प्राप्त ई-ग्रंथालय के उपयोग की सुविधा प्रदाय की गई है। छात्राओं एवं स्टाफ को घर बैठे ई-रिसोर्स उपयोग हेतु लिंक उनके फॉलो चार्ट, ऑडियो-वीडियो शेयर कर दिए गए हैं। महाविद्यालय की ग्रंथपाल डॉ. लीना शाह ने बताया कि निरंतर ग्रंथालय के अधिकाधिक उपयोग हेतु ग्रंथालय द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 28 गतिविधियां की जाती हैं, जिसमें से प्रमुख रूप से आज का प्रश्न, आज का विचार, प्रकृति में अध्ययन हेतु हरित ग्रंथालय की स्थापना, ग्रंथालय विजिट, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप डॉ. शाह द्वारा पुरस्कार भी दिए जाते हैं।
वाईफाई की सुविधा उपलब्ध
ग्रंथालय में इंटरनेट ई-लाइब्रेरी व वाईफाई आदि की सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने बताया कि ग्रंथालय को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए महाविद्यालय द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।