Chandigarh Tops Among Union Territories Voluntary Blood Donation News | चंडीगढ़ स्वैच्छिक रक्तदान में केंद्र शासित प्रदेशों में अव्वल: 2023-24 में 1,006 रक्तदान शिविर आयोजित; 1,07,170 यूनिट रक्त इकट्ठा किया – Chandigarh News


चंडीगढ़ को मिला स्वैच्छिक रक्तदान में केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान।

स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने में चंडीगढ़ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सभी केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान हासिल किया है। यह सम्मान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, रक्त आधान सेवा (BTS) ने दिया है।

.

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जयपुर, राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया, जहां चंडीगढ़ की इस उत्कृष्ट उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। चंडीगढ़ राज्य रक्त आधान परिषद ने 2023-24 में अपने निर्धारित लक्ष्य 858 शिविरों को पार करते हुए कुल 1,006 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों के माध्यम से चंडीगढ़ ने 1,07,170 यूनिट रक्त इकट्ठा किया, जो भारत सरकार के निर्धारित 1 लाख यूनिट के लक्ष्य से ज्यादा था।

यह पुरस्कार चंडीगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक और राज्य रक्त आधान परिषद के सदस्य सचिव ने प्राप्त किया, जो इस उपलब्धि में चंडीगढ़ की सशक्त भूमिका को दर्शाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *