चंडीगढ़ में नाले से बच्चे का शव बाहर निकालते लोग।
चंडीगढ़ में हल्लोमाजरा के 13 वर्षीय आलोक कुमार का शव दो दिनों से लापता होने के बाद आज सुबह मक्खन माजरा के बरसाती नाले में मिला। आलोक के लापता होने के बाद परिवार और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई।
.
आज सुबह मक्खन माजरा के नाले में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। आलोक के परिवार ने 48 घंटे पहले उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह नहीं मिला।
परिवार और स्थानीय लोग कर रहे थे तलाश
आलोक के लापता होने के बाद से ही परिवार और पड़ोसियों ने उसकी हर संभावित जगह पर खोजबीन शुरू कर दी थी। विभिन्न इलाकों में तलाश करने के बावजूद आलोक का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने भी उसके लापता होने की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आलोक की मौत कैसे हुई। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।