- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Tirupati Laddu Controversy | India Pakistan Protest
33 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की रही, अदालत ने कहा कि जब प्रसाद में पशु चर्बी होने की जांच CM चंद्रबाबू नायडू ने SIT को दे दी, तब उन्हें मीडिया में जाने की क्या जरूरत थी। एक खबर महाराष्ट्र सरकार के फैसले की रही, यहां देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया गया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से 24 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूक्रेन वॉर मिडिल ईस्ट क्राइसिस समेत कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी।
- सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था अगले आदेश तक बुलडोजर एक्शन नहीं होगा, सिवाय अतिक्रमण कार्रवाई को छोड़कर।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. तिरुपति लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- SIT की जांच चल रही है तो CM ने बयान क्यों दिया
तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में एनिमल फैट के इस्तेमाल से जुड़े केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा, ‘जुलाई में लैब रिपोर्ट आई। वह स्पष्ट नहीं है। मुख्यमंत्री SIT जांच के आदेश देते हैं और फिर सितंबर में मीडिया के सामने बयान देते हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है। कम से कम भगवान को तो राजनीति से दूर रखें।’ अदालत ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सुझाव मांगा है कि मामले की जांच SIT से ही कराई जाए या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से।
CM नायडू ने लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की, विवाद बढ़ा: CM नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि पूर्व जगन सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। जुलाई में सामने आई रिपोर्ट में लड्डुओं में चर्बी की पुष्टि हो गई थी। हालांकि, टीडीपी ने दो महीने बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 22 सितंबर को SIT भी बनाई। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. महाराष्ट्र सरकार ने देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया है। महाराष्ट्र ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। CM शिंदे ने कहा, ‘सरकार गोशालाओं में स्वदेशी गायों के पालन-पोषण के लिए 50 रुपए प्रतिदिन की सब्सिडी योजना लागू करने जा रही है। इसे महाराष्ट्र गोसेवा आयोग ऑनलाइन लागू करेगा।’
देसी गाय के महत्व को देखते हुए फैसला लिया: राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन में कहा कि वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देसी गाय के महत्व, मानव आहार में देसी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति और जैविक कृषि प्रणालियों में देसी गाय के गोबर और गोमूत्र के अहम स्थान को देखते हुए देसी गाय को ‘राज्यमाता गोमाता’ घोषित करने की मंजूरी दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, 8 अक्टूबर को अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित होंगे इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा। उन्हें 8 अक्टूबर को 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा। मिथुन 5 दशक के करियर में बांग्ला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी की 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 3 बार के नेशनल अवॉर्ड विनर मिथुन को जनवरी 2024 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
नक्सली थे मिथुन, घर की जिम्मेदारी संभालने वापस आए: 16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। मिथुन ने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद नक्सल आंदोलन में शामिल होकर कट्टर नक्सली बन गए। कुछ साल बाद मिथुन के इकलौते भाई का हादसे में निधन हो गया। घर की मुश्किल परिस्थितियां देखते हुए उन्होंने नक्सल आंदोलन छोड़कर घर का रुख किया। कुख्यात नक्सली रवि रंजन से उनकी गहरी दोस्ती थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. SC बोला- दलित स्टूडेंट को IIT धनबाद में एडमिशन दो; फीस के 17500 रुपए नहीं जुटा पाया था
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मुजफ्फरनगर के गरीब छात्र अतुल कुमार को IIT धनबाद में एडमिशन देने का आदेश दिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘प्रतिभाशाली छात्रों को निराश नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे टैलेंट को जाने नहीं दे सकते। वह एक दलित लड़का है, जिसे दर-दर भटकना पड़ रहा है।’ दरअसल, अतुल फीस के 17,500 रुपए नहीं जुटा पाया था। जब पैसों का इंतजाम हुआ, फीस जमा करने की तारीख बीत चुकी थी।
अतुल की 1455 रैंक आई थी, पिता टेलर: अतुल के पिता टेलर हैं। अतुल ने बताया, ‘इस बार जॉइंट इंजीनियरिंग एग्जाम में 1455 रैंक आई थी, इस आधार पर IIT धनबाद में एडमिशन लेना था। 24 जून की शाम 5 बजे तक फीस जमा करना था, फीस का इंतजाम करने में शाम 4:45 बज गए। जब तक वेबसाइट पर डेटा अपलोड करते, समय समाप्त हो गया।’ अतुल के दो भाई पहले से IIT में इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. वकील के Ya.. Ya.. Ya.. बोलने पर CJI नाराज: बोले- Yes कहिए, यह कोर्ट है, कॉफी शॉप नहीं
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ एक सुनवाई के दौरान वकील के अंग्रेजी में ‘या.. या..’ कहने पर नाराज हो गए। उन्होंने वकील को डांटते हुए कहा- यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। ये क्या है या.. या..। मुझे इससे बहुत एलर्जी है। इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती। आप यस बोलिए।
डांट सुनकर वकील ने मराठी में दलील दी: डांट सुनने के बाद वकील ने बताया कि वह पुणे का रहने वाला है। वह मराठी में दलीलें देने लगा, इस पर CJI ने भी मराठी में ही उसे समझाने की कोशिश की। दरअसल, वकील ने पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी। CJI चंद्रचूड़ ने वकील से केस से पूर्व CJI का नाम हटाने का निर्देश दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. कानपुर टेस्ट: भारत ने 34.4 ओवर में 285 रन बनाए, ड्रॉ टेस्ट मैच को जीत की ओर मोड़ा
ड्रॉ की ओर बढ़ रहे कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटा। इसके बाद टीम ने टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना लिए। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने पारी डिक्लेयर कर दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के दो विकेट भी निकाल लिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 26/2 है। दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए।
भारत ने सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाए: भारत ने अपनी पहली पारी के 3 ओवर में 50 और 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए। यह टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी और सेंचुरी रही। इतना ही नहीं, भारत ने सबसे तेज 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। विराट कोहली ने पहली पारी में 35 बॉल पर 47 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन भी पूरे कर लिए। वहीं रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के 7वें ही खिलाड़ी बने। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ ने कहा- इजराइली घुसपैठ का जवाब देंगे; नसरल्लाह की मौत पर भारत-पाकिस्तान में प्रदर्शन
लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के करीब 10,000 लोगों ने इमामबाड़ा पर इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन किया।
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद संगठन के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने पहली बार संबोधन दिया। कासिम ने कहा,’इजराइल अगर लेबनान में घुसपैठ करेगा तो हमारी फौज लड़ने को तैयार है। नसरल्लाह की मौत से हमारे प्लान में कोई बदलाव नहीं आया है।’ नसरल्लाह की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान में शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। कराची में भीड़ तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं लखनऊ में शिया समुदाय के 10 हजार लोगों ने 1 किलोमीटर लंबा कैंडल मार्च निकाला।
मोदी ने इजराइली PM नेतन्याहू से बात की: प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइली PM नेतन्याहू से फोन पर बात की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बातचीत के दौरान PM मोदी ने कहा, ‘दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।’ दोनों नेताओं के बीच बीते डेढ़ महीने में फोन पर ये दूसरी बातचीत है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: चुनाव आयोग ने राम रहीम की पैरोल मंजूर की: हरियाणा में रहने और चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई; इनका 36 सीटों पर प्रभाव (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर केस, बंगाल सरकार बोली-डॉक्टर्स काम नहीं कर रहे: सुप्रीम कोर्ट में डॉक्टर्स ने जवाब दिया- सभी इमरजेंसी और जरूरी सेवाएं चल रही हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सिद्धारमैया पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया: कर्नाटक CM पर मैसुरु लैंड स्कैम का आरोप; लोकायुक्त पहले से जांच कर रही (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: हरियाणा में राहुल गांधी बोले-मोदी के भगवान अडाणी: ऑर्डर मिलने पर ED-CBI भेजकर काम कराते हैं; अग्निवीर स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: महबूबा बोलीं- हिटलर के बाद नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकी: नसरल्लाह को शहीद बता चुकीं; विरोध हुआ तो कहा- BJP उनके संघर्ष को नहीं जानती (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: ’31 अक्टूबर को नहीं, 1 नवंबर को दिवाली मनाना सही’: इंदौर में 150 से अधिक पंचांगकारों की सहमति से फैसला, वजह भी बताई (पढ़ें पूरी खबर)
- लाइफ-साइंस: मस्क का स्पेसक्राफ्ट स्पेस स्टेशन पहुंचा: रूस और अमेरिका के एस्ट्रोनॉट सवार थे, फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर लौटेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका की सीरिया में 2 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक: अलकायदा और ISIS के 37 आतंकी मारे, अलकायदा ग्रुप का टॉप लीडर भी मारा गया (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
1500 KM सफर तय कर घर लौटी बिल्ली, 3 महीने पहले खो गई थी
अमेरिका में जून महीने में खोई एक बिल्ली 1500 किमी का सफर तय कर अपने घर लौट आई है। दरअसल, कैलिफोर्निया में एक कपल रेनबो नाम की बिल्ली के साथ मोंटाना के यलोस्टोन नेशनल पार्क घूमने गया था। बिल्ली यहां खो गई। 3 महीने बाद एक माइक्रोचिप कंपनी ने फोन कर बताया गया कि रेनबो कैलिफोर्निया के एनिमल केयर संस्था के पास है। बिल्ली नेशनल पार्क से 1500 किमी दूर कैसे पहुंची, ये अभी भी मिस्ट्री है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…